अबुवा आवास में अगर होगी धांधली तो नहीं की जाएगी बर्दाश्त,हर हाल में योग्य लाभुकों को मिले योजना का लाभ: पत्रकार निजाम खान
जामताड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना था कि आवासहीन गरीब,दबे,कुचले को अबुवा आवास योजना देकर गर्मी के धूप,वर्षा का वारिष,शीत की कंपकंपाती ठंड से राहत देकर आशियाना हो।जिसके सपना को वर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन साकार करने की पहल कर रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्य जिस तरह से राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम को जानकारी मिल रही है कि कुछ कर्मचारी व पदाधिकारी सरकार के सपना पर पानी फेरने में शायद लगे हुए हैं। इसलिए राष्ट्र का संबंधित पदाधिकारियों से अपील है कि योग्य लाभुक को अबुवा आवास योजना स्वीकृत कराने में सरकार के सपने को साकार करते हुए गरीब/असहायों के हित में काम करें। राष्ट्र संवाद का भी ये कतई उद्देश्य नहीं है कि पदाधिकारियों के खिलाफ खबरें परोसना। लेकिन कुछ वैसी खबरें भी सामने आ जाती है जिसको समाज के समक्ष रखने में वाद्य हो जाते हैं। कुछ-कुछ जगह से अबुवा आवास में धांधली की खबरें सामने आ रही है और बताया जा रहा कि अयोग्य को अबुवा आवास देने की पहल की जा रही है। इसमें खासकर अब तक तक की जो शिकायतें आई है उसमें से जामताड़ा जिला के नाला तथा कुंडहित प्रखंड क्षेत्र से बातें सामने आ रही है। इसलिए संबंधित अधिकारी से आग्रह है कि योग्य लाभुकों को अबुवा आवास देने का काम करे। अन्यथा मजबूर होकर राष्ट्र संवाद वैसे पदाधिकारियों के खिलाफ मजबूती से खबरें परोसने का काम करेंगे,खबर सिर्फ संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ ही नहीं बल्कि अयोग्य लाभुकों के खिलाफ भी खबरें प्रकाशित की जाएगी। इसलिए अयोग्य लाभुकों से भी आग्रह होगा कि कृपया गरीबों का हक और अधिकार को छीनने का प्रयास न करें।अन्यथा राष्ट्र संवाद सिर्फ खबरें नहीं लिखता है बल्कि खबर के पीछे समस्याओं का समाधान करने में हर संभव प्रयास भी करता है और वैसे समस्याओं का समाधान करने के लिए एड़ी- चोटी एक भी करने में पीछे नहीं हटते हैं। राष्ट्र संवाद का आग्रह संबंधित पदाधिकारी जरूरत पड़े तो पुनः सर्वे कर उचित जांच की जाए।