उत्तम सिंह की रिपोर्ट
डंडारी:प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेतरी पंचायत के राजशाही सातखुट्टी टोला तेतरी मेंश्री महेश मानस गोष्टी प्रचार संघ के द्वारा मंत्र के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया कार्यक्रम का सुभारंभ , इस कार्यक्रम के संयोजक : अनिल कुमार सिंह जी ने बताया कि 8 बजे से 12 बजे तक हनुमान चालीसा का पाठ होगा , फिर 12 बजे से गोष्टी का कार्यकर्म होगा । एवम मंच संचालक: विभूति कुमार ने मंच संचालित करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हर साल की भाती इस साल भी हमलोग पंचमें वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं ,जिला बेगुसराय एवम समस्तीपुर से मुख्य अतिथि में व्यास पीठ के राज्य मंत्री भरत दास जी एवं प्रदेश मंत्री प्रभाकर जी अपनी सभी टोलियों के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिए , एवम डंडारी प्रखंड के गायत्री परिवार के परिजनों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिए ,श्री महेश मानस गोष्टी प्रचार संघ तेतरी के अध्यक्ष सिद्धनाथ झा जी ने कहा ये हमारे संस्था का पांचवा वार्षिकोत्सव है हम लोग वर्ष 2018 से हर साल इस कार्यक्रम को करते आ रहे हैं और आगे भी करश्री महेश मानस गोष्टी प्रचार संघ तेतरी के द्वारा सभी अतिथियों को चादर, फूल माला,पुस्तक,कैलेंडर इत्यादि से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित
श्री महेश मानस गोष्टी प्रचार संघ के अध्यक्ष : सिद्धिनाथ झा , पूर्व अध्यक्ष : राम विनोद शर्मा , व्यास व्यास : अनिल कुमार सिंह , विभूति कुमार , अश्वनी कुमार अंशु , अभिराम शर्मा, राघुवंश कुमार , रामवीराज सिंह, पूजो शर्मा, अमरनाथ झा ,राम विनय शर्मा ,रवीश कुमार,विश्वजीत सिंह, राजाराम सिंह ,रामचंद्र सिंह, रामनिवास सिंह,सजीवन सिंह, बासुकीनाथ शर्मा इत्यादि मौजूद थे