डॉ सुधा नंद झा ज्योतिषी मिथिला मनोकामना ज्योतिष केंद्र द्वारा प्रस्तुत राशिफल
???????????????????????????????????????????????? दैनिक पंचांग एवं राशिफल १९::०७::२०२३ बुधवार ????????????????????????????ॐ नमः शिवाय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ????
???? *((डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्योतिष केंद्र जमशेदपुर झारखंड मूल गांव राढ़ी दरभंगा मिथिला मो एवं वाट्सअप नंबर ९४३०३३६५०३(9430336503) दिन में एग्यारह बजे से रात्रि नौ बजे तक संपर्क कर सकते हैं परामर्श शुल्क अनिवार्य ???????????????????????? जिनके विषय में कुछ जानकारी चाहिए तो उनका नाम उनके पिताजी का नाम जन्म तारीख महीना इसवी जन्म समय और जन्म स्थान लिखकर दीजिए और अपनी बारी की प्रतीक्षा कीजिए कृपया ????????
???? मित्रों ???????? इस दैनिक पंचांग को आप भी अपने मित्रों और वाट्सअप समुहों में दीजिए जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ हो सके ????????
???? मिथिला एवं काशी पंचांग के अनुसार निम्न पंचांग —
????श्री शुभ संवत् २०८०
????श्री शक संवत् १९४५
???? श्रावण मलमास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि रात्रि में –०२::२० मिनट तक इसके बाद तृतीया तिथि
???? पुष्य नक्षत्र प्रातः काल –०७::१६ मिनट तक इसके बाद आश्लेषा नक्षत्र
???? वज्र योग दिन में –१०::४० मिनट तक इसके बाद सिद्धि योग
????आज का राहुकाल दिन में
????११::५१ मिनट से ०१::३२ मिनट तक
????आज जिनका जन्मदिन है उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ???????? हैप्पी बर्थडे ????????????
????आज आपका दिन मंगलमय हो आपको सफलता मिले ???????? आप सपरिवार हंसते मुस्कुराते हुए रहिए ???????? और अपने परिवार को तनावमुक्त रखिए ???????????????? *योग प्राणायाम कुछ हल्के व्यायाम कीजिए संतुलित आहार लीजिए और नशा अहंकार को छोड़ कर जीवन का वास्तविक आनंद लीजिए* ????????????????
???? नीचे दिए गए पंचांग सूरत गुजरात दिल्ली उज्जैन शिमलाआदि बंगलूरू कश्मीर सिंध प्रांत राजस्थान उत्तराखंड आदि क्षेत्रों में अधिक उपयुक्त —
????
????????????????????????????????????????
*********|| जय श्री राधे ||*********
???????? *महर्षि पाराशर पंचांग* ????????
???????????? *अथ पंचांगम्* ????????????
*********ll जय श्री राधे ll*********
????????????????????????????????????????
*दिनाँक:-19/07/2023, बुधवार* द्वितीया, शुक्ल पक्ष, अधिक श्रावण “””””(समाप्ति काल)
तिथि————– द्वितीया 28: 29:57 तक
पक्ष————————— शुक्ल
नक्षत्र——————— पुष्य 07:56:42
योग———————- वज्र 10:23:30
करण——————- बालव 15:18:23
करण——————- कौलव 28:29:57
वार————————— बुधवार
माह——————– अधिक श्रावण
चन्द्र राशि———————- कर्क
सूर्य राशि———————- कर्क
रितु————————— वर्षा
आयन————————- दक्षिणायण
संवत्सर———————– शोभकृत
संवत्सर (उत्तर) ———— पिंगल
विक्रम संवत——————– 2080
गुजराती संवत—————– 2079
शक संवत——————— 1945
*वृन्दावन*
सूर्योदय———————– 05:36:36
सूर्यास्त———————— 19:14:10
दिन काल——————— 13:37:33
रात्री काल——————— 10:22:57
चंद्रोदय———————— 06:39:28
चंद्रास्त———————— 20:39:29
लग्न————– कर्क 1°56′, 91°56′
सूर्य नक्षत्र——————— पुनर्वसु
चन्द्र नक्षत्र——————— पुष्य
नक्षत्र पाया——————— रजत
*???????????? पद, चरण ????????????*
ड———————— पुष्य 07:56:42
डी——————– आश्लेषा 14:40:10
डू——————— आश्लेषा 21:24:15
डे——————— आश्लेषा 28:08:52
???????????? ग्रह गोचर ????????????*
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
==========================
सूर्य=कर्क 01:30 पुनर्वसु , 4 ही
चन्द्र=कर्क 15:16 , पुष्य , 4 ड
बुध =कर्क 20°: 34′ अश्लेषा , 2 डू
शुक्र=सिंह 04°05, मघा ‘ 2 मी
मंगल=सिंह 11°30 ‘ मघा ‘ 4 मे
गुरु=मेष 17°30 ‘ भरणी , 2 लू
शनि=कुम्भ 12°13 ‘ शतभिषा ,2 सा
राहू=(व) मेष 05°35 अश्विनी , 2 चे
केतु=(व) तुला 05°35 चित्रा , 4 री
*???????????? शुभा$शुभ मुहूर्त ????????????*
राहू काल 12:25 – 14:08 अशुभ
यम घंटा 07:19 – 09:01 अशुभ
गुली काल 10:43 – 12: 25अशुभ
अभिजित 11:58 – 12:53 अशुभ
दूर मुहूर्त 11:58 – 12:53 अशुभ
वर्ज्यम 22:18 – 24:06* अशुभ
गंड मूल 07:57 – अहोरात्र अशुभ
????चोघडिया, दिन
लाभ 05:37 – 07:19 शुभ
अमृत 07:19 – 09:01 शुभ
काल 09:01 – 10:43 अशुभ
शुभ 10:43 – 12:25 शुभ
रोग 12:25 – 14:08 अशुभ
उद्वेग 14:08 – 15:50 अशुभ
चर 15:50 – 17:32 शुभ
लाभ 17:32 – 19:14 शुभ
????चोघडिया, रात
उद्वेग 19:14 – 20:32 अशुभ
शुभ 20:32 – 21:50 शुभ
अमृत 21:50 – 23:08 शुभ
चर 23:08 – 24:26* शुभ
रोग 24:26* – 25:44* अशुभ
काल 25:44* – 27:01* अशुभ
लाभ 27:01* – 28:19* शुभ
उद्वेग 28:19* – 29:37* अशुभ
????होरा, दिन
बुध 05:37 – 06:45
चन्द्र 06:45 – 07:53
शनि 07:53 – 09:01
बृहस्पति 09:01 – 10:09
मंगल 10:09 – 11:17
सूर्य 11:17 – 12:25
शुक्र 12:25 – 13:34
बुध 13:34 – 14:42
चन्द्र 14:42 – 15:50
शनि 15:50 – 16:58
बृहस्पति 16:58 – 18:06
मंगल 18:06 – 19:14
????होरा, रात
सूर्य 19:14 – 20:06
शुक्र 20:06 – 20:58
बुध 20:58 – 21:50
चन्द्र 21:50 – 22:42
शनि 22:42 – 23:34
बृहस्पति 23:34 – 24:26
मंगल 24:26* – 25:18
सूर्य 25:18* – 26:09
शुक्र 26:09* – 27:01
बुध 27:01* – 27:53
चन्द्र 27:53* – 28:45
शनि 28:45* – 29:37
*???? उदयलग्न प्रवेशकाल ????*
कर्क > 04:42 से 07:00 तक
सिंह > 07:00 से 10:24 तक
कन्या > 10:24 से 12:40 तक
तुला > 12:40 से 13:44 तक
वृश्चिक > 13:44 से 16:00 तक
धनु > 16:00 से 18:08 तक
मकर > 18:08 से 19:54 तक
कुम्भ > 19:54 से 21:44 तक
मीन > 21:44 से 22:58 तक
मेष > 22:58 से 00:40 तक
वृषभ > 00:40 से 02:24 तक
मिथुन > 02:24 से 04:36 तक
*????विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट——— जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट—— अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट———— मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट——–बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54—–जैसलमेर -15 मिनट
*नोट*- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये, उद्वेगे थलगार।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे, लाभ में करो व्यापार॥
रोग में रोगी स्नान करे, काल करो भण्डार।
अमृत में काम सभी करो, सहाय करो कर्तार॥
अर्थात- चर में वाहन, मशीन आदि कार्य करें।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें।
शुभ में स्त्री श्रृंगार, सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें।
लाभ में व्यापार करें।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें।
*????दिशा शूल ज्ञान—————-उत्तर*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो पान अथवा पिस्ता खाके यात्रा कर सकते हैl
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु चl*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय:ll*
*???? अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं।।*
*महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत्।।*
2 + 4 + 1 = 7 ÷ 4 = 3 शेष
स्वर्ग लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक हैl
*???????? ग्रह मुख आहुति ज्ञान ????????*
सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है
सूर्य ग्रह मुखहुति
*???? शिव वास एवं फल -:*
2 + 2 + 5 = 9 ÷ 7 = 2 शेष
गौरी संनिधो = शुभ कारक
*????भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
*???????? विशेष जानकारी ????????*
*चन्द्र दर्शन
*???????????? शुभ विचार ????????????*
एकाकिना तपो द्वाभ्यां पठनं गायनं त्रिभिः।
चतुर्भिर्गमनं क्षेत्रं पंचभिर्बहुभी रणम्।।
।। चा o नी o।।
जब आप तप करते है तो अकेले करे.
अभ्यास करते है तो दुसरे के साथ करे.
गायन करते है तो तीन लोग करे.
कृषि चार लोग करे.
युद्ध अनेक लोग मिलकर करे.
*???????????? सुभाषितानि ????????????*
गीता -: सांख्ययोग अo-02
तं तथा कृपयाविष्टमश्रुपूर्णाकुलेक्षणम्।,
विषीदन्तमिदं वाक्यमुवाच मधुसूदनः॥,
संजय बोले- उस प्रकार करुणा से व्याप्त और आँसुओं से पूर्ण तथा व्याकुल नेत्रों वाले शोकयुक्त उस अर्जुन के प्रति भगवान मधुसूदन ने यह वचन कहा॥,1॥,
*???????? दैनिक राशिफल ????????*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत।।
????मेष
पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें। लाभ में वृद्धि होगी। मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी।
????वृष
मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। धनार्जन होगा।
????मिथुन
लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। आय में निश्चितता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।
????कर्क
मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।
????सिंह
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता रहेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे।
????♀️कन्या
शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है। कार्यसिद्धि होगी। सुख के साधनों पर व्यय होगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें।
⚖️तुला
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा। फालतू की बातों पर ध्यान न दें। व्यापार ठीक चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।
????वृश्चिक
तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। शेयर मार्केट में जोखिम न लें। नौकरी में चैन रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। ध्यान रखें।
????धनु
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जोखिम न लें। भाइयों का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी।
????मकर
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। प्रशंसा मिलेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रमाद न करें।
????कुंभ
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। विवाद से बचें। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार ठीक चलेगा। आय होगी। विवेक का प्रयोग करें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।
????मीन
रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद से बचें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है।
????आपका दिन मंगलमय हो????
????????????????????????????????????????????????????????????????????
जय श्री सीताराम जय श्री राधे कृष्ण हर हर महादेव ????????????????
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503