चतुर्थ चरण के 711 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 60 हजार 857 मतदाता करेंगे मतदान
निजाम खान
जामताड़ा: जिला अंतर्गत जामताड़ा, नाला एवं कुंडहित के कुल 711 मतदान केन्द्रों पर कुल 2 लाख 60 हजार 857 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग|त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन के चतुर्थ चरण का मतदान 27 मई को संपन्न किए जायेंगे। जिसके तहत जिला अंतर्गत 03 प्रखंडों जामताड़ा, नाला एवं कुंडहित के कुल 60 पंचायतों में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए मतदान संपन्न होंगे। मतदान के लिए पोलिंग पार्टी का आउटडोर स्टेडियम के समीप नव निर्मित आईटीडीए कार्यालय स्थित डिस्पैच सेंटर से प्रातः 08 बजे से किया जा रहा है।जिसके लिए प्रतिनियुक्ति किए गए पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा प्रातः 5 बजे से ही अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचकर कार्य करना शुरू कर दिया गया है। पार्टी मिलान के साथ पीठासीन पदाधिकारी और मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री दिया जा रहा है।नव निर्मित आईटीडीए कार्यालय के समीप पंडाल की व्यवस्था करते हुए प्रखंडवार पोलिंग पार्टी के बैठने की व्यवस्था की गई है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक आईटीडीए अभिषेक श्रीवास्तव,जिला पंचायत राज पदाधिकारी जावेद अनवर इदरीसी,अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रधान मांझी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज तिवारी,क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार राम,जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया,कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी सहित एवं अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति एवं पर्यवेक्षण में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है, वहीं संबंधित कर्मियों को चुनाव संबंधित कार्यों को लेकर ब्रीफिंग भी की जा रही है।चतुर्थ चरण के मतदान हेतु वाहन कोषांग द्वारा समाहरणालय जामताड़ा के सामने मैदान में आवश्यक वाहनों को कल सुबह से ही जमा कराया जा रहा था जो की रात्रि तक जारी रहा। मतदान हेतू पोलिंग पार्टियों के लिए 167 यात्री बसों को जमा कराया गया है। जिसमे बड़े वाहनों से पोलिंग टीम को रवाना किया जा रहा है। जबकि, 167 छोटे वाहनों से सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य को भेजा जा रहा। जो की निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार संबंधित मतदान केंद्रों में पोलिंग पार्टियों को पहुंचाएंगे साथ ही 16 गाड़ियों को रिजर्व में रखा गया हैं।जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने इस संदर्भ में बताया कि चतुर्थ चरण में जिले के 03 प्रखंडों जामताड़ा, नाला एवं कुंडहित के कुल 711 मतदान केन्द्रों में कल 27 मई को मतदान संपन्न होंगे। जिसमें 256 सामान्य, 249 संवेदनशील एवं 206 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में वोटिंग की जायेगी, जिसके लिए सुरक्षा आदि आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। चतुर्थ चरण के मतदान हेतु कुल 711 मतदान केन्द्रों में कुल 2844 मतदान कर्मियों को मतदान कार्य हेतु लगाया गया है। वहीं 10 प्रतिशत मतदान कर्मियों (284 मतदान कर्मी) को सुरक्षित रखा गया है। मतदान कार्य के पर्यवेक्षण हेतु 167 एवं 09 (सुरक्षित) सेक्टर दंडाधिकारी तथा 14 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं चतुर्थ चरण के मतदान हेतु जिला अंतर्गत जामताड़ा, नाला एवं कुंडहित के कुल 711 मतदान केन्द्रों पर कुल 2 लाख 60 हजार 857 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 26 हजार 407 है। जबकि पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 34 हजार 450 है। चतुर्थ चरण में तीन प्रखंडों जामताड़ा, नाला एवं कुंडहित प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद के कुल 07 पदों, पंचायत समिति सदस्य के 71 पदों, मुखिया के 60 पदों एवं ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 711 पदों हेतु मतदान होने हैं। जिसमें अभ्यर्थिता वापसी एवं निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों के अलावा सविरोध निर्वाचन हेतु जिला परिषद सदस्य हेतु 25 अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य के 175 अभ्यर्थी, मुखिया के 278 अभ्यर्थी एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 860 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के 336 पद एवं पंचायत समिति सदस्य के 13 पद हेतु अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।