पुणे. एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन के प्रोडक्शन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन रोटावायरस और बीसीजी वैक्सीन के प्रोडक्शन में शामिल दूसरी फैसिलिटी को नुकसान हुआ है.
उन्होंने बताया कि आग के कारण 1 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. मंजरी परिसर वह जगह है, जहां सीरम की कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन किया जाता है. इस वैक्सीन का देश भर में जारी टीकाकरण अभियान में इस्तेमाल किया जा रहा है. जिस इमारत में आग लगी थी, वह कोविशील्ड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से एक किलोमीटर की दूरी पर है.
वहीं एसआईआई परिसर का निरीक्षण करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग दुर्घटना थी या ऐसा जान-बूझकर किया गया था, इसका पता जांच के खत्म होने पर चलेगा.
गौरतलब है कि गुरुवार को एसआईआई के पुणे के मंजरी परिसर में पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. आग वाली जगह जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि जांच-पड़ताल को पूरा होने दीजिए. अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा.