भाजपा ने एसपी से की पूर्वी के विधायक के प्रतिनिधि की शिकायत, कहा महिला के साथ दुर्व्यवहार व अश्लीलता निंदनीय
■ विधायक प्रतिनिधि के लगातार प्रताड़ित करने से परिवार दशहत में, सुरक्षा दे जिला प्रशासन: गुंजन यादव
जमशेदपुर, शुक्रवार। पिछले कई दिनों से गोलमुरी क्षेत्र के नानकनगर निवासी महिला के साथ जमशेदपुर पूर्वी के गोलमुरी प्रतिनिधि असीम पाठक एवं उनके भाई अनुपम पाठक द्वारा किये गए दुर्व्यवहार व अश्लीलता के विरोध में भाजपा ने एसपी से शिकायत की। शुक्रवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने पीड़ित महिला के पुत्र के साथ एसपी सुभाष चंद्र जाट से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी देकर न्याय की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने विधायक सरयू राय के गोलमुरी प्रतिनिधि असीम पाठक व उनके भाई अनुपम पाठक द्वारा पड़ोसी महिला के साथ किये जा रहे अत्याचार की शिकायत की। उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों से अधिक समय से रह रहे परिवार को जबरन हटाना निंदनीय है। विधायक प्रतिनिधि व उनके भाई द्वारा पिछले कई महीनों से उन्हें बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। घर के बिजली व पानी के कनेक्शन को काट दिया गया है। इस प्रकार की घटना सभ्य समाज में शोभा नहीं देता है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डीसी को कार्यवाही का आदेश दिया था, परंतु इतने दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की। मुख्यमंत्री द्वारा पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के आदेश के बाद भी विधायक प्रतिनिधि द्वारा अत्याचार व प्रताड़ना में वृद्धि हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन को पीड़ित महिला व उनके दो बेटों की सुरक्षा की मांग की है। कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक प्रतिनिधि असीम पाठक व उनके भाई अनुपम पाठक ने पॉवर का धौंस दिखाते हुए ना केवल महिला के रखे समान फेंके बल्कि उन्हें गंदी गालियां व अश्लील इशारे किये। कहा कि पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में उचित करवाई का भरोसा दिया है।
इस दौरान मिथलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, अप्पा राव, राकेश सिंह, बबुआ सिंह, मंजीत सिंह, कल्याणी शरण, भूपेंदर सिंह, सुशांत पांडा, अजय सिंह व अन्य उपस्थित थे।