नई दिल्ली. वकील और कानूनी सेवा देने वाली कंपनियों की तलाश करने वालों को ऑनलाईन सलाह प्रदाता प्लेटफॉर्म सोलीगल 40 लाख डॉलर की पूंजी जुटाने की घोषणा की है. कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने और वकीलों को आधुनिक समाधान उपलब्ध कराकर कारोबार में सुधार लाने के लिए इस पूंजी का उपयोग किया जायेगा. इस राउंड का नेतृत्व भारत में निजी निवेशकों और पारिवारिक कार्यालयों द्वारा किया गया.इससे पहले कपंनी ने 2014 में निजी निवेशकों और पारिवारिक कार्यालयों से 50 लाख डॉलर की राशि जुटाई थी. इस धनराशि के माध्यम से सोलीगल तकनीक एवं अनुसंधान में निवेश कर अपने मौजूदा प्लेटफॉर्म को सशक्त बनाएगा, आधुनिक फीचरों के द्वारा कानूनी प्रेक्टिस के लिए ईआरपी के प्रबंधन को सुगम बनाएगा. वर्तमान मे सोलीगल अपने उपयोगकर्ताओं को कई त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराता है. अभी 46 देशों में 80,000 से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता इस प्लेटफॉर्म से जुड़ चुके हैं.