परिवार में छाई शोक की लहर
संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय।
मंगलवार को इंटर की परीक्षा देने जा रही भवानंदपुर पंचायत के शिवनगर सरैया निवासी 18 वर्षीया करीना कुमारी की जान एक अनियंत्रित पिकअप ने ले ली। छात्रा राम कुमार साह की पुत्री थी। यह सड़क हादसा दोपहर करीब एक बजे बेगूसराय-वीरपुर-संजात पथ पर फुलकारी चौक के पास हुआ। छात्रा की मौत से आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया।जिससे सड़क पर घंटों आवाजाही बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा अपने पिता के साथ बाइक से बेगूसराय जा रही थी। तभी फुलकारी चौक के पास पीछे से आ रही अनियन्त्रित पिकअप ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी। इससे बाइक पर पीछे बैठी छात्रा रोड पर सिर के बल ही गिर गई। सिर में तेज चोट लगने से छात्रा तुरन्त बेहोश हो गई। उसके पिता राम कुमार भी सड़क पर गिर गए और जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने पिकअप को रोककर छात्रा को इलाज के लिए बेगूसराय भेजा। पर अस्पताल पहुंचने पर चिक्तिसको ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। बाद में छात्रा के शव को दुर्घटना स्थल पर रखकर लोगों ने रोड जाम कर दिया। इससे बेगूसराय -वीरपुर-संजात पथ पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इधर शव को फुलकारी पहुंचाने के बाद चालक मौका देखकर पिकअप छोड़ कर फरार हो गया। इधर रोड जाम कर रहे लोग छात्रा के परिजनों को मुआवजा राशि देने व वरीय अधिकारियों को घटना स्थल पर आने की मांग कर रहे थे।सड़क हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार तुरन्त मौके पर पहुंच गए। बीडीओ अरुण कुमार निराला,सीओ ललिता कुमारी,प्रखंड प्रमुख मीना देवी,उप प्रमुख सुबोध पासवान,भवानंदपुर के मुखिया दीपक कुमार,डीहपर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार,पर्रा के पंसस नवीन कुमार,पूर्व पंसस अजय कुमार झा,जिला परिषद प्रतिनिधि व भाजपा नेता रौशन चौरसिया आदि कई नेता भी फुलकारी चौक पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। अधिकारियों ने कहा कि प्रकिया पूरी होने के बाद छात्रा के परिजन को 5 लाख रुपए की सरकारी मदद मिलेगी। तब लोगों ने जाम समाप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया।मृतक एम आर जे डी कॉलेज बेगूसराय के इंटर की छात्रा थी जिसकी फाइनल एग्जाम जे के हाई स्कूल बेगूसराय में देने के लिए जा रही थी।तभी जिंदगी कि अन्तिम इम्तहान दे डाली,मृतक चार बहने में तीसरे नंबर पर थी।वहीं मृतक के परिजनों में घटना की जानकारी मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई,मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।