विकास सिंह ने समाज सेवा के क्षेत्र में मिसाल कायम किया है :एसएसपी जमशेदपुर
जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, केके एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 28 जून को जाने माने समाजसेवी व रेड क्रॉस पेट्रन स्व. के. के. सिंह के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन में साकची में प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक आयोजित किया गया है। रक्तदान शिविर के संयोजक एवं रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के उपाध्यक्ष विकास सिंह ने रक्तदाताओं से आग्रह किया है कि वे बढ़ चढ़कर रक्तदान करें तथा समाजसेवी स्व. के. के. सिंह को अपनी भावभिनी श्रद्धांजली अर्पित करें। रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह 18 वर्ष की उम्र पा चुके युवाओं से आग्रह किया है कि वे अपने इस नयी अवस्था की शुरुआत रक्तदान जैसे महान कार्य से करें ताकि उनके रक्त से किसी का जीवन बच सके।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी जमशेदपुर ने रक्त दाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकास सिंह की कार्यों की जितनी भी सराहना की जाए कम है मैं चाहूंगा कि आने वाले दिनों में विकास सिंह समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार हरीवल्लभ सिंह आरसी ने कहा कि केके सिंह के जीवनी से हम सब कुछ सीख लेने की आवश्यकता है कार्यक्रम को ब्रह्मर्षि विकास मंच के महासचिव अनिल ठाकुर संस्थापक महासचिव राज किशोर सिंह एसडीएसएम फॉर एक्सीलेंस के चेयरमैन दिवाकर सिंह , एस के सिंह ने संबोधित किया कार्यक्रम को सफल बनाने में
ब्रह्मर्षि विकास मंच के उमानाथ सिंह चुलबुल अशोक तिवारी उदय शर्मा कांग्रेसी नेता राजेश चौधरी राजीव रंजन चौधरी मुरारी पवन अजय विजय शर्मा प्रभुनाथ सिंह जय कुमार सिंह दीपू सिंह सियाराम सिंह अशोक कुमार धर्मेंद्र कुमार हिंदुस्तान मित्र मंडल के प्रधानाध्यापक संदेश चौधरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जबकि कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय खान भाजपा महामंत्री राकेश कांग्रेसी नेता अजय सिंह शामिल हुए कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश राय देवानंद सिंह विनय सिंह उदित अग्रवाल राघवेंद्र ने रक्त दाताओं को उत्साह बढ़ाया रक्तदान शिविर की सबसे बड़ी खासियत रही की ब्रह्मर्षि विकास मंच की महिला प्रकोष्ठ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया महिला प्रकोष्ठ से बिमला सिंह, मंजू राय शकुंतला, बिंदु की भूमिका सराहनीय रही
जमशेदपुर। झारखंड स्टेट एड्स कन्ट्रोल सोसाईटी, रांची में आज ब्लड कूपन को लेकर भ्रान्ति को दूर करने के लिए परियोजना निदेशक भारतीय प्रशासनिक पदाधिकारी मृत्युन्जय कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में राज्य के विभिन्न जिलों से आये ब्लड बैंक व रक्तदान से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई, जिसमें जमशेदपुर ब्लड बैंक, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम तथा भोलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसियेशन के प्रतिनिधियों श्री संजय चौधरी, डॉ.एल.बी. सिंह, श्री बिजय कुमार सिंह, श्री सुनील मुखर्जी, श्री एस. के. सिंह, श्री ए. घोषाल ने जमशेदपुर के संदर्भ में पक्ष रखा, जिसके पश्चात श्री बरनवाल ने स्पष्ट किया कि जमशेदपुर रक्तदान के मामले में राज्य के अन्य जिलों से अलग है और यहां ब्लड डोनर्स कार्ड जिसे कहा जाता है वह रक्तदाताओं का ब्लड डोनर आई डी है, जिसको लेकर कहीं कोई संशय की स्थिति नहीं है। उन्होने स्पष्ट किया कि जमशेदपुर ब्लड बैंक और जमशेदपुर शहर के रक्तदान संस्कृति से राज्य के अन्य जिलों को सीख लेनी है और उस स्तर तक पहुंचना है ताकि रिप्लेशमेंट को खत्म किया जा सके और हर व्यक्ति को आसानी से रक्त मिल सके, इसके लिए बिना किसी संशय व भ्रान्ति के यह बात स्पष्ट है कि जितना अधिक रक्तदान बढेगा हम इस मामले में और ज्यादा मजबूत होंगे। रेड क्रॉस ने भी स्पष्ट किया है कि रक्तदाता एवं उनके परिवार के लिए रक्त उपलब्ध कराना रेड क्रॉस सोसाईटी की प्राथमिकता है और साथ ही अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित कर स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से रिप्लेशमेंट को खत्म करने का लक्ष्य पाना है। रेड क्रॉस ने अपने रक्तदाता बन्धुओं से अनुरोध किया है कि नयी परिस्थिति में वे अधिक से अधिक दूसरों को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करें।