नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को भाजपा ने एक और झटका दिया है. झटका ये है कि बुधवार को टीएमसी के विधायक मुनीरुल इस्लाम भाजपा में शामिल हो गए. मुनीरुल इस्लाम के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता गदाधर हाजरा, मोहम्मद आसिफ इकबाल और निमई दास भी भाजपा में शामिल हो गए. बीजेपी का दावा है कि अगले कुछ दिनों में टीएमसी के 6 और विधायक पार्टी का दामन थाम सकते हैं. इससे पहले 3 विधायकों ने मंगलवार को बीजेपी का दामन थाम लिया था. मंगलवार को बीजेपी में शामिल होने वाले टीएमसी नेताओं में बीजेपी के मुकुल रॉय के बेटे और टीएमसी विधायक सुभ्रांशु रॉय भी शामिल हैं. रॉय बीजपुर से विधायक हैं, वहीं विष्णुपुर से टीएमसी के विधायक तुषार कांति भट्टाचार्य और हेमताबाद से सीपीएम के विधायक देवेंद्र रॉय ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है. वहीं 50 से ज्यादा टीएमसी पार्षदों ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने कहा कि आज अल्पसंख्यकों के भीतर से आवाज उठ रही है और इस समुदाय के एमएलए और सांसद बीजेपी में शामिल होंगे.