विजय भारती की रिपोई
भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव स्थित तीन बटिया के पास से थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से एक व्यक्ति को दस लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के दहिया मुसहरी गांव के निवासी स्व बालेश्वर सदा के 24 वर्षीय पुत्र सकल सदा के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक देशी शराब को बोरा में छुपा कर ले जा रहा तभी गश्ती के दौरान थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह की नजर उस पर पड़ी और वे तलाशी ली। तलाशी के दौरान बोरा से देशी शराब बरामद हुआ।