रियाद. मार्केट में हर रोज नई चीजें आती रहती है। आज हम उस जूते के बारे में बता रहे हैं जिसे दुनिया का सबसे महंगे जूता कहा जा रहा है। जब आप इस नायाब जूते की कीमत सुनेंगे तो आपके भी होश उड़ जाएंगे। इस गोल्डन कलर के बेहद खूबसूरत जूतों की कीमत है 1.7 करोड़ डॉलर जिसे अगर भारतीय मुद्रा में देखा जाए तो इसकी कीमत करीब 1.23 अरब रुपये होगी। अब आपके भी दिमाग में ये सवाल तो आ ही रहा होगा कि इन जूतों में ऐसा क्या खास है जो इसकी कीमत इतनी ज्यादा है? दरअसल इस खूबसूरत से गोल्डन रंग के जूतों में हीरे और सोने का उपयोग किया गया है। इस जूते को बनाने में कारीगरों को पूरे 9 महीने लगे हैं तब जाकर वो इतने खूबसूरत फुटवियर का निर्माण कर पाए हैं। कंपनी ने इस जूते का नाम ‘पैशन डायमंड शू’ दिया है। इस महंगे जूते को यूएई की कंपनी जदा दुबई ने पैशन ज्वैलर्स के मिलकर बनाया है। जदा दुबई की मशहूर कंपनी है और इसे सभी फुटवेयर्स में हीरे लगाने के तौर पर ही जाना जाता है।