कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 13.07.2021 को नाला प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में 02 एंबुलेंस, कृषि विभाग द्वारा पंपसेट, पशुपालन विभाग द्वारा पशुधन एवं अन्य विभाग द्वारा परिसंपत्ति वितरण सहित अन्य कार्य संपन्न ।
*हमने भी टीकाकरण करवाया है, आप लोग भी अपना एवं अपने परिवार, समाज, प्रदेश एवं देश को सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण जरूर करवाएं – श्री रवीन्द्रनाथ महतो माननीय अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा।*
*वैक्सीन एक दीवार बनाता है आपके और कोरोना के बीच में, इसलिए अंधविश्वास के चक्कर में ना पड़ें; टीकाकरण करवाएं – श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.), उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा*
*नाला प्रखंड के डुमरिया पंचायत अंतर्गत मंझलाडीह ग्राम में शत प्रतिशत टीकाकरण में उत्कृष्ठ भूमिका को लेकर सहिया श्रीमती उकला यादव को किया गया सम्मानित।*
*नाला प्रखंड के सभी 23 पुस्तकालयों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों से संबंधित पुस्तक उपलब्ध कराया गया।*
आज दिनांक 13.07.2021 को नाला प्रखंड के नेताजी स्टेडियम में कोरोना टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अध्यक्ष झारखंड विधानसभा, श्री रवीन्द्रनाथ महतो, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं,पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
*तीसरी लहर आने के अंदेशा को लेकर और अधिक सजग रहने की है जरूरत – माननीय विधानसभा अध्यक्ष*
आयोजित कार्यक्रम में कोरोना महामारी से बचाव हेतु कोविड गाइडलाइन का पालन करने, टीकाकरण करवाने हेतु अपील किया। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष श्री रवीन्द्रनाथ महतो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समूचा विश्व पिछले वर्ष से कोविड-19 महामारी से लगातार जुझ रहा है। वहीं पहली एवं दूसरी लहर के उपरांत चिकित्सा जगत के वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ महामारी की तीसरी लहर आने का अंदेशा जता रहे हैं। जो पूर्व की अपेक्षा काफी घातक साबित होगा। जिसके लिए हमें और अधिक सजग रहने की जरुरत है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपना एवं अपने परिवार, समाज, प्रदेश एवं देश को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण जरुर कराएं।
कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को प्रयास किया जा रहा है। कोविड से निपटते हुए राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर करना है। पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। आगे कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से लाखों परिवार उजड़े, बच्चे अनाथ हुए, लाखों लोगों की रोजी रोटी भी छिन गई। इस महामारी को गंभीरता से लें। जिन्होंने टीका नहीं लिया हैं टीका लेने से संक्रमित होने की संभावना नगण्य हो जाती है। जो लोग टीका लेने से मना करते हैं या ऐसी गलत भ्रांतियों का प्रचार करता है उसे मानव समाज का दुश्मन समझिए, स्वयं भी टीकाकरण करवाएं तथा अन्य लोगों को अधिक से अधिक टीका हेतु जागरूक करिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण एवं टीकाकरण को लेकर जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हम लोग कभी सोच भी नहीं सकते थे कि ट्रेन नहीं चलेगी, बसे नहीं चल सकती, दुकानें बंद नहीं हो सकती लेकिन इस वैश्विक आपदा के कारण बहुत सारा कुछ ठप पड़ा हुआ है। इसलिए कोरोना को हल्के में न लें। इस महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। हम लोगों ने शुरुआत में बहुत ही रोष झेला, जब टीका पहली बार आया। लोग घबरा रहे थे, टीका के बारे में तरह तरह का भ्रांति लोगों के बीच में फैलाया गया। धीरे-धीरे हम लोगों ने प्रयास किया एक जागरूकता का माहौल बना और काफी हद तक अफवाहें भी दूर हुई। लेकिन अब भी कोरोना के प्रति गलत अफवाह खत्म नहीं हुआ है लोग अभी भी टीका लगवाने से घबराते हैं जो कि चिंताजनक है। कहा कि बड़े-बड़े देशों में टीका आता है और उसी दिन खत्म हो जाता है क्योंकि वहां इतनी जागरुकता है।
पहले पोलियो से भी ऐसी ही गलत भ्रांतियों के लोग शिकार थे फिर धीरे-धीरे ऐसी भ्रांतियां दूर हुई और पोलियो से हम लोग जीत पाए। कोरोना महामारी पोलियो और बाकी अन्य बीमारियों से बिल्कुल अलग है। क्योंकि यह बीमारी छूने से फैलती है हवा से फैलती है, अगर कोई आदमी खांस रहा है तो उससे फैल सकती है इसलिए इससे निपटने के लिए ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है। यहां जितने भी लोग आए हुए हैं सभी ने मास्क पहना हुआ है इससे खुशी होती है। इसी तरह से आप लोग मास्क पहनने की आदत डालिए। कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर यात्रा के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क लगाना ना भूलें उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में वैक्सीन आए तो पहले वैक्सीन लगवाएं। यह वैक्सीन एक दीवार है आपके और कोरोना के बीच में। ऐसा देखा गया है कि जो लोग वैक्सीन लगवा लिए हैं अगर वह कोरोना पॉजिटिव भी हो जाते हैं तो गंभीर परिस्थिति नहीं होती है इसलिए अंधविश्वास के चक्कर में ना पड़े वैक्सीन अवश्य लगाएं साथ ही कहा कि कल्याण विभाग के अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है। साथ हीं शिशुओं की बेहतर चिकित्सा हेतु पीडियाट्रिक वार्ड स्थापित करने की पहल की जा रही है।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने भी कोरोना टीकाकरण जागरूकता को लेकर अपने विचार रखे।
*नाला के मंझलाडीह में शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर सहिया को किया गया सम्मानित*
कार्यक्रम में नाला प्रखंड के डुमरिया पंचायत अंतर्गत मंझलाडीह ग्राम में शत प्रतिशत टीकाकरण में उत्कृष्ठ भूमिका को लेकर सहिया श्रीमती उकला यादव को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
*विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅल, बांटी परिसंपत्तियां*
*स्टॉल लगाकर विभिन्न विभागों के द्वारा आम लोगो को दी गई जानकारी, बांटी गई परिसंपत्तियां*
आम लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराने आदि को लेकर कार्यक्रम में जिले के स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, कृषि/आत्मा, मत्स्य, कल्याण, समाज कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला अग्रणी बैंक, ग्रामीण विकास, पशुपालन सहित अन्य से संबंधित विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर अपने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया गया एवं उससे मिलने वाले लाभ आदि के बारे में बताया गया। *इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा पंप सेट का वितरण किया गया तो वहीं सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजना से आच्छादित किया गया। 2 एंबुलेंस का वितरण किया गया साथ ही मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुको के बीच बकरा का वितरण किया गया साथ ही अन्य विभाग* के तहत परिसंपत्ति वितरण सहित अन्य कार्य किया गया।
वहीं मौके पर नाला प्रखंड के सभी 23 पुस्तकालयों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों से संबंधित पुस्तक उपलब्ध कराया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा(भा.प्र.से.), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, आइटीडीए निदेशक श्री अभिषेक श्रीवास्तव, डीआरडीए निदेशक श्री जावेद अनवर इदरीशी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास, सिविल सर्जन डाॅ0 आशा एक्का, जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कौशल कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री मनोज कुमार झा, अंचल अधिकारी श्रीमती सुनीता किस्कू, पुलिस निरीक्षक श्री रंजीत सिन्हा के अलावा अन्य पदाधिकारी कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।