जालोर/जोधपुर । केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को भीनमाल (जालोर) क्षेत्र के प्रवास पर रहे। शेखावत ने भीनमाल में रॉयल राजस्थान कॉलेज के नवीन भवन के उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि आने वाले 25 वर्षों में हम ऐसे देश का सृजन और निर्माण कर सकते हैं, जो न केवल देश के बलिदानियों के सपनों का भारत हो, अपितु आपके सपनों का भी भारत हो।
अपने संबोधन में शेखावत ने कहा कि भारत को आज इस मुकाम तक पहुंचाने में सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। भारत के वर्तमान परिदृश्य को बनने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि इतिहास में अनेक ऐसे उदाहरण मिलते हैं, जब भारत विश्वगुरु और सोने की चिड़िया कहलाता था। हमने हजारों-हजार वर्ष पहले वेदों की रचना की। हमारे नालंदा और तक्षशिला विश्वविद्यालयों में दुनिया भर के बच्चे पढ़ने के लिए आते थे। कहा जाता है कि जब आक्रांताओं ने उस विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी को आग लगाई तो कई वर्षों तक वहां पुस्तकें जलती रहीं। वहां इतना बड़ा साहित्य एकत्रित था।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे सारे विद्यालय पेड़ों के नीचे चलते थे, लेकिन भारत उस मुकाम तक तब भी पहुंचा था, क्योंकि व्यवहारिक शिक्षा पद्धति जीवन के मूल्यों को भी साथ सिखाती थी, लेकिन अंग्रेजों के शासनकाल में लॉर्ड मैकाले ने जो शिक्षा पद्धति भारत के लिए बनाई, वह शिक्षा पद्धति तत्कालीन अंग्रेज सरकार के लिए अनुकूल युवाओं का सृजन करने वाली थी। विडंबना यह रही कि अंग्रेजों के चले जाने के लगभग डेढ़ दशक बाद जिस पहली और 1980 के दशक में जिस दूसरी शिक्षा पद्धति का भारत में सूत्रपात हुआ, दुर्भाग्य से उस समय जो लोग सत्ता पर आसीन थे, उन लोगों के मन में भी शायद गुलामी के सूत्र समाप्त नहीं हुए थे, इसलिए उन्होंने भी गुलामी की मानसिकता से कुछ आगे बढ़कर सरकार के लिए उपयोगी कौन हो सकता है, इस दृष्टिकोण से शिक्षा पद्धति का सृजन किया।
शेखावत ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि वर्ष 2020 में भारत के लिए अनुकूल शिक्षा पद्धति का सूत्रपात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हुआ। अब एक बालक अपनी मातृभाषा में शिक्षा का अध्ययन कर सकता है। वह पढ़ाई के साथ-साथ में हुनर हासिल कर अपने और देश के भविष्य, दोनों का निर्माण कर सकता है।
श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना
केंद्रीय मंत्री शेखावत नवनिर्मित भव्य श्री नीलकंठ महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने मंदिर में जलाभिषेक कर महादेव की पूजा-अर्चना कर आरती की। यज्ञ में आहुतियां दीं और साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। जोधपुर प्रवास के दौरान भी शेखावत ने हिंगलाज माता जी के दरबार में माथा टेका और दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। राव मुफ्त सिंह ओबावत, प्रेम सिंह राव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे और मंत्री शेखावत का अभिनंदन किया।
अनेक स्थानों पर जोरदार स्वागत
शेखावत का जोधपुर से जालोर, भीनमाल जाते समय मार्ग में अनेक स्थानों पर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। दासपा में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने साफे और फूल मालाओं से शेखावत का स्वागत किया। शेखावत ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। भीनमाल में रानीवाड़ा विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल सहित अनेक गणमान्य लोग केंद्रीय मंत्री शेखावत के साथ रहे।