उपायुक्त की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक विद्यालय, बाघाशोला, कुंडहित के स्थानांतरण को लेकर परियोजना कार्यान्वयन समिति की आहूत बैठक संपन्न
जामताड़ा: आज दिनांक 13.05.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक विद्यालय, बाघाशोला, कुंडहित के स्थानांतरण को लेकर परियोजना कार्यान्वयन समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में परियोजना निदेशक, आई.टी.डी.ए. श्री अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा समिति को बताया कि अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक विद्यालय, बाघाशोला, कुण्डहित, जामताड़ा का भवन जर्जर होने के कारण तत्काल दूसरे भवन में स्थानान्तरण किया जाना आवश्यक है। अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक प्राथमिक विद्यालय, बाघाशोला, कुण्डहित का भवन जर्जर होने, विद्यालय भवन का चाहरदिवारी नहीं होने एवं पानी की समस्या होने के कारण दिनांक-02.03.2020 को सम्पन्न हुई परियोजना कार्यान्वयन समिति के बैठक में तत्काल प्रभाव से विद्यालय का स्थानान्तरण, अनुसूचित जनजाति छात्रावास, दलाबड़, नाला में करने का निर्णय लिया गया था। उक्त निर्णय का अनुपालन नहीं किया जा सका। जिला कल्याण पदाधिकारी, जामताड़ा ने बताया कि स्थानीय लोग उक्त विद्यालय का स्थानान्तरण कुण्डहित के अन्य भवनों में कराने का अनुरोध कर रहें है।
इस संदर्भ में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कुण्डहित को पत्राचार करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कार्यहित में खाली पड़े हुए दूसरे उपयुक्त सुरक्षित भवन में चिन्हित करने का निदेश दिया गया था। उक्त के आलोक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कुण्डहित के द्वारा अनुसूचित जनजाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय, बाघाशोला, कुण्डहित, जामताड़ा का विद्यालय भवन जर्जर होने के कारण उक्त विद्यालय, का अस्थायी स्थानान्तरण सिंहवाहिनी +2 उच्च विद्यालय, बालिका छात्रावास, कुण्डहित में किए जाने का प्रतिवेदन समर्पित किया गया है।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मत निर्णय लिया गया कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कुण्डहित के प्रतिवेदन के आलोक में अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक प्राथमिक विद्यालय, बाघाशोला, कुण्डहित, जामताड़ा का भवन जर्जर होने, छात्रहित में तत्काल प्रभाव से विद्यालय का स्थानान्तरण, सिंहवाहिनी +2 उच्च विद्यालय, सिंहवाहिनी बालिका छात्रावास, कुण्डहित में किया जा सकता है।
उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला शिक्षा अधीक्षक, जामताड़ा को निदेश दिया गया कि सिंहवाहिनी +2 उच्च विद्यालय, सिंहवाहिनी बालिका छात्रावास, कुण्डहित के प्राचार्य को अपने स्तर से सूचित करते हुए छात्रावास हस्तान्तरण कराने का निदेश देंगे।
कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल, जामताड़ा को निर्देश दिया जाता गया कि सिंहवाहिनी +2 उच्च विद्यालय, सिंहवाहिनी बालिका छात्रावास, कुण्डहित का स्थल निरीक्षण कर बिजली, पंखा, पानी समरसेबुल पंप, रसोई घर में पानी, शौचालय का व्यवस्था इत्यादि का आवश्यक मरम्मति करा देंगे ताकि विधार्थियों को किसी तरह का परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक प्राथमिक विद्यालय, बाघाशोला, कुण्डहित, का भवन के नव निर्माण के लिए अंचलधिकारी, कुण्डहित से उपयुक्त जमीन चिन्हित कर प्राप्त करने का निदेश दिया गया। जमीन प्राप्त होने के उपरांत भवन निर्माण विभाग से प्राक्कलन तैयार करवा कर कल्याण विभाग को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु अनुरोध किया जा सकता है तथा आवंटन की मांग की जा सकती है।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव,अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, संबंधित सदस्य जनप्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।