दक्षिणी दिल्ली में डकैती की योजना बना रहे गोगी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
दक्षिणी दिल्ली में कथित तौर पर डकैती की योजना बना रहे कुख्यात गोगी गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान अभिमन्यु उर्फ अभि (22), अमरजीत उर्फ भोलू (27) और शमशेर सिंह (27) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों का आपराधिक इतिहास है और वे सशस्त्र डकैती, हत्या के प्रयास तथा हत्या के कई मामलों में कथित रूप से शामिल थे।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी इस साल जनवरी में गुरुग्राम में दर्ज एक सशस्त्र डकैती मामले में भी वांछित थे, जहां उन्होंने अन्य साथियों के साथ मिलकर कथित तौर पर करीब छह लाख रुपये लूटे थे।
अधिकारी ने बताया, ‘‘दक्षिण दिल्ली में गिरोह के डकैती की योजना बनाने की सूचना मिलने के बाद सोमवार शाम को गिरफ्तारियां की गईं। सूचना के आधार पर धौला कुआं के निकट राव तुलाराम मार्ग पर जाल बिछाया गया।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्धों को रोककर गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से तीन पिस्तौल तथा पांच गोलियां बरामद कीं।
अधिकारी ने बताया कि जिस मोटरसाइकिल पर वे सवार थे, वह चोरी की पाई गई और वह जनवरी में निहाल विहार पुलिस थाने में दर्ज चोरी के एक मामले से संबंधित पाई गई।
पूछताछ के दौरान, तीनों ने गोगी गिरोह के गुर्गे मोहित बधानी और मोंटी मान के साथ अपने संबंधों की बात कबूल की और बताया कि वे अक्सर दिल्ली-एनसीआर में गिरोह की आपराधिक गतिविधियों में मदद करते थे।
अधिकारी ने बताया कि अभिमन्यु के खिलाफ पहले से ही डकैती और हत्या के प्रयास सहित कम से कम तीन नामजद मामले दर्ज हैं, अमरजीत पर हत्या का आरोप है और शमशेर हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश में हमले एवं आपराधिक साजिश सहित कई मामलों में शामिल है।