पाथरी पंचायत में 13 सितम्बर को कैंप लगाएगी सरकार, “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” से होगा समस्याओं का निपटारा
बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत में 13 सितम्बर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला और प्रखंड स्तर तक के अधिकारी कैंप में खुद मौजूद रहेंगे.ग्रामीणों के द्वारा घर घर मे सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई।
झारखंड सरकार के 5 वर्ष पूर्ण होने पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन में शिविर लगाकर जनता के बीच वैसे लाभुक जो अब तक सरकार की विभिन्न योजनाओं से अनजान एवं वंचित है उनको योजना का लाभ दिलाने के मकसद से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
लाभुकों के बीच सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सोना सबरन धोती साड़ी योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, अबुआ आवास योजना , माईंया सम्मान योजना आदि कई महत्वपूर्ण योजना का लाभ जनता के सीधे घर तक पहुंचाने का संकल्प लेकर सभी ग्रामीणों को जानकारी दे रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य सुदूर इलाकों के लोगों तक सरकार की सीधी पहुंच सुनिश्चित करना है.कार्यक्रम के लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है।