पूर्व विधायक स्व. दीनानाथ पांडेय की जयंती श्रद्धा और उत्साह से मनाई गई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। श्रद्धेय दिनानाथ पांडेय स्मारक समिति की ओर से लक्ष्मीनगर स्थित पंडित दीनदयाल भवन में भाजपा के पूर्वी विधानसभा के पूर्व विधायक एवं हिंदू हृदय सम्राट स्व. दीनानाथ पांडेय की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, समाजसेवी संस्था खुशी – एक मुस्कान लाने की के संरक्षक शिव शंकर सिंह सहित अनेक समाजसेवी और राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्व. पांडेय के भतीजे रामाशीष पांडेय और पोते सिद्धार्थ पांडेय ने भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वक्ताओं ने उनके संघर्षपूर्ण राजनीतिक जीवन और जनसेवा के प्रति समर्पण को याद किया।
सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि दीनानाथ पांडेय हमेशा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते थे, वहीं सुधांशु ओझा ने उन्हें जमशेदपुर में भाजपा की नींव रखने वाला नेता बताया। समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने कहा कि “दीना बाबा अपने कंधे पर कार्यालय लेकर चलते थे।”
कार्यक्रम में रमेश कुंवर, नागेंद्र सिंह, अमित शर्मा, विपिन सिंह, जितेंद्र सिंह रावत, हरिनारायण राय, सागर तिवारी, धर्मवीर महतो, प्रदीप सिंह, विनोद राय, बिरजू शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।




