इन्द्रानगर-कल्याण नगर के निवासियों के साथ है युवा बुद्धिजीवी समिति: तरुण डे
राष्ट्र संवाद संवाददाता
इन्द्रा नगर-कल्याण नगर के क्या स्थानीय निवासी राजनीति के शिकार होकर दहशत की जिंदगी जी रहे हैं भाजपा कांग्रेस और विधायक सरयू राय तीनों चुनावी मौसम में मेंढक की तरह आवाज कर रहे हैं उक्त बातें राष्ट्र संवाद से बात करते हुए युवा बुद्धिजीवी सेवा समिति बागुनहातु के अध्यक्ष तरुण डे ने कहा
श्री डे ने कहा चुनाव के नजदीक आते ही कोई कल्याण नगर की बात कर रहा है तो मदाताओं को डराने के लिए बिरसानगर की भी बात होने लगी पूर्वी विधानसभा की राजनीति अब तक मालिकाना हक के नाम पर होती रही पर मिला क्या इस पर जनता को सोचने समझने की जरूरत है
नेताओं ने जनता के साथ घिनौना मजाक किया अब तक और जब चुनाव नजदीक है तो डरने का भी काम जारी कर दिया है जनता की हितों की बात करने वाले राजनेताओं को सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस पर उचित निर्णय लेकर समस्या का निदान करना चाहिए ना की जनता को डराने की घर सुरक्षित रहेगा तभी राजनीति होगी इस पर विचार होनी चाहिए स्थानीय निवासियों के साथ युवा बुद्धिजीवी मंच खड़ा है और खड़ा रहेगा जिला प्रशासन से मिलकर युवा बुद्धिजीवी समिति समस्या के समाधान के लिए पहल करेगा उन्होंने कहा कि
जब एनजीटी का कोई आदेश इन्द्रा नगर-कल्याण नगर के घरों को तोड़ने का नहीं है, तब जमशेदपुर प्रशासन ने बस्तीवासियों को घर तोड़ने का नोटिस आखिर क्यों दिया इस नोटिस में ही साजिश की बू रही है