जमशेदपुर में अचानक अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी देखा जा रहा है जहां एकबार फिर से बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े आजादनगर थाना अन्तर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित कोहिनूर टॉवर के समीप निर्माधीन शॉपिंग मॉल में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया है. वैसे मामले की जानकारी मिलते ही आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. फायरिंग की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. उधर कंस्ट्रक्शन का काम करा रहे बिल्डरों के अनुसार यहां कभी भी ऐसा नहीं लगा,
[su_youtube url=”https://youtu.be/Qdg8_GBWWLI”]
कि कोई भय का माहौल पैदा करना चाह रहा है. बेहद ही शांतिपूर्ण माहौल में मॉल के निर्माण का कार्य चल रहा था. घटना के संबंध में बताया गया कि 3 युवक अचानक बाइक पर सवार होकर आए और काम रुकवाने की बात करने लगे. इसी बीच अचानक फायरिंग कर चलते बने.
[su_youtube url=”https://youtu.be/xnzv-3SPDNk”]
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य सूचना तंत्रों का सहारा लेकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. वैसे दो दिनों के भीतर शहर के दो अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुए गोलीचालन की घटना ने पुलिस को नए सिरे से अपराधियों के खिलाफ रणनीति बनाने को विवश कर दिया है.
[su_youtube url=”https://youtu.be/urhutTcqW1c”]