पाकुड़ पुलिस लाइन में सोहराय महापर्व मिलन समारोह का आयोजन, मांदर की थाप पर थिरके लोग…
पाकुड़ पुलिस लाइन में सोहराय महापर्व मिलन समारोह का आयोजन किया गया… जिसमें पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए. पारंपरिक तरीके से पूजा के बाद मांदर की थाप लोग खूब झूमे….
पाकुड़ पुलिस लाइन में सोहराय महापर्व मिलन समारोह हुआ. इसका आयोजन पुलिस सोहराय कमेटी ने किया. आयोजित समारोह का उदघाटन डीएसपी मुख्यालय वैद्यनाथ प्रसाद, व अन्य पुलिस कर्मी संयुक्त रूप से किया…..समारोह के मौके पर गुड़ित एवं नाईकी द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कराई गई.
मौजूद अधिकारियों, पुलिस जवानों और उनके परिजनों ने पूजा अर्चना में हिस्सा लिया. पूजा अर्चना के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया और फिर समारोह में मांदर की थाप. में घंटो सभी झूमें…..