यातायात की समस्याओं को लेकर सीतारामडेरा मण्डल मिला ट्रैफिक डीएसपी से
भाजपा सीतारामडेरा मण्डल अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में सीतारामडेरा क्षेत्र में स्ट्रेट माइल रोड में बाराद्वारी चौक,1 नम्बर लाइन पर लगने वाले जाम,
बस स्टैंड से लेकर भुइयांडीह चौक, टाटा स्टील गेट से भुइयांडीह चोक तक अवैध पार्किंग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल यातायात उपाधीक्षक से मिला एवम सभी जगह की बिंदुवार चर्चा करते हुए समस्याओं को बताया ।
आगामी समय मे इन समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन मिला ।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर मिश्रा,गुँजन यादव,वरिष्ठ नेता श्री पवन अग्रवाल,शैलेश गुप्ता,दिलीप पासवान,रंजीत सिंह,संतोष कुमार,अरुण मिश्रा,गौरव साहू,महावीर सिंह,भगवान प्रसाद,मुकेश कुमार,देबू शी,सौरव चौधरी उपस्थित थे ।