विजया गार्डन्स के द्वारा 4 जनवरी से होगा श्रीमद् भागवत कथा आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बारीडीह में श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति, विजया गार्डन्स के द्वारा आगामी 4 जनवरी 2025 से 11 जनवरी 2025 तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन और कार्यक्रम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। रवि सिंह ने कथा के उद्देश्य और आयोजन की जानकारी दी
इस धार्मिक आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना और युवा पीढ़ी के बच्चों को भगवान श्री कृष्ण के जीवन, धर्म, और संस्कृति से परिचित कराना है। इसके साथ ही यह आयोजन आपस में मेल-मिलाप और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का एक उत्तम अवसर भी होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत 4 जनवरी 2025 को प्रातः 9:30 बजे कलश यात्रा से होगी। यह यात्रा विजया गार्डन्स क्लब हाउस ग्राउंड से प्रारंभ होकर दोमुहानी, सोनारी और स्वर्णरेखा नदी से पवित्र जल लेकर कथा स्थल पर वापस लौटेगी। इस यात्रा में शामिल होने वाली महिलाएं पीली साड़ी पहन कर भाग लेंगी। कलश एवं नारियल की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाएगी।मुख्य कथा व्यास पं. पवन कृष्णा गौतम जी महाराज होंगे। इस आयोजन को लेकर समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं, और आयोजकों ने इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से भाग लेने की अपील की है।