स्व. के. के. सिंह ने अपने पूरे जीवन में मानवता की सेवा के कार्यों को बखूबी किया: रघुवर दास राज्यपाल उड़ीसा
जमशेदपुर: रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के पेट्रन व इस शहर के जाने माने समाजसेवी स्व. के. के. सिंह ने अपने पूरे जीवन में मानवता की सेवा के कार्यों को बखूबी किया, जिसका परिणाम आज सामने है कि लोग उनकी स्मृतियों के साथ यहां इस रक्तदान शिविर में जुड़े हैं। निजी जीवन में कोई कितना भी बड़ा हो इसकी कोई चर्चा नहीं होती, लेकिन सामाजिक जीवन के आपके छोटे से छोटे योगदान को भी समाज याद रखती है।
उक्त विचार उड़ीसा के राज्यपाल श्री रघुवर दास ने यहां साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में स्व. के. के. सिंह की जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया। उन्होने आशा व्यक्त किया कि उनके नाम पर होने वाले सामाजिक कार्यों को उनका परिवार इसी तरह आगे बढाते रहेगा, जिससे मानवता के सेवा कार्यों से जरुरतमंदों को लाभ मिलेगा। आज यहां रेड क्रॉस भवन में स्व. के. के. सिंह की जयंती पर आयोजित रक्तदान महायज्ञ में श्री दास के साथ श्री कृष्ण सिंहा संस्थान के संस्थापक महासचिव हरबल्लभ सिंह आरसी, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रक्तदान प्रभारी अरुण बाकरेवाल, टाटा मोटर्स के पूर्व जी.एम. मानस मिश्रा, राजकिशोर सिंह, अनील ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर तथा स्व. के. के. सिंह की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष व रक्तदान शिविर के संयोजक विकास सिंह ने किया। उड़ीसा के राज्यपाल श्री रघुवर दास ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का अन्य अतिथियों के साथ उत्साहवर्धन करते हुए रक्तदाताओं को पुष्पगुच्छ प्रदान किया। संध्या 5 बजे तक चले रक्तदान शिविर में 178 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए रबीन्द्र नाथ चौबे, बीएनपी गुप्ता, रामबाबू तिवारी, राम उदय प्रसाद सिंह, एसडीएसएम स्कूल के चेयरमैन दिवाकर सिंह, के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट की संरक्षक एवं स्व. के. के. सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती उर्मिला सिंह, निदेशक रश्मि सिंह, उषा सिंह, देवानन्द सिंह, सिद्धनाथ दुबे, धर्मेन्द्र प्रसाद भारत चौधरी प्रमोद कुमार अशोक भारती मानगो से बबलू जी
एवं शहर के अनेकों गणमान्य लोगों ने रक्तदाताओं को पुष्प गुच्छ प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया, जिनके नेतृत्व में रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया। जमशेदपुर ब्लड सेन्टर की टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। रक्तदान शिविर के समापन पर रेड क्रॉस की ओर से रेड क्रॉस के पेट्रन व समाजसेवी दिवाकर सिंह द्वारा के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं शिविर संयोजक विकास सिंह को स्मृति चिन्ह व शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
*भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिडेट के सीएसआर कार्यक्रम के तहत 29 जून से तीन दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में किया जायेगा। 29 जून शनिवार को प्रातः 11 बजे से नेत्र रोगियों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा तथा नेत्र रोगियों के आंखों की जांच दोपहर 1 बजे नेत्र चिकित्सक एवं उनकी सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा की जायेगी। 30 जून को उपयुक्त पाये गये नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया,
डॉ. राशि एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा तथा 1 जुलाई को इन सभी नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर उन्हें चश्मा व दवा प्रदान कर विदा किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों से आग्रह किया है कि वे जरूरतमंद नेत्र रोगियों को शिविर तक पहुंचने में मदद करें*