सत्ता धारी दल को घाटशिला चुनाव में वोट मांगने का नैतिक अधिकार नही – आजसू
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आजसू पार्टी द्वारा घाटशिला विधानसभा चुनाव को लेकर एक पत्रकार वार्ता कर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव संजय मेहता ने बताया कि वर्तमान सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है जनता के साथ वादाखिलाफी किया है सरकार को स्पष्ट करना चाहिए की नगर निकाय का चुनाव में हाईकोर्ट से लताड़ के बाद नींद क्यू खुली है सरकार को स्पष्ट करना चाहिए की 5 लाख नौकरी का वायदा क्या हुआ , सरकार को स्पष्ट करना चाहिए की बेरोजगारी भत्ता कब देंगे ,सरकार नियोजन नीति कब लाएगी,सरकार मैया योजना के नाम पर लूट खसोट कब तक करेगी , सरकार स्थानीय नीति कब लागू करेगी, सरकार शिक्षक में खाली पड़े लगभग 26 हजार पद को पूर्ण करेगी , सरकार राज्य के खाली पड़े कई सरकारी पदों को क्यू नही नियुक्ति कर रही है इन सारे विषयो पर निकम्मा साबित हुई है इसलिए घाटशिला की जनता सत्ताधारी लोगो से सवाल करे और अपने विवेक से मतदान करे और एनडीए प्रत्यासी बाबूलाल को जीत का आंकड़ा को बढ़ाने का कार्य करे ।
संजय मेहता ने जेएलकेएम को झारखंड लूट खसोट पार्टी बताते हुए कहा की सत्ताधारी दल उन्हे अपना दमाद बनाकर राज्य में अराजकता पैदा करने की खुली छूट दे रखी है यह बात मैं दावे के साथ कहना चाहता हु की जिस व्यक्ति पर लगभग 16 मामले इस राज्य के विभिन्न थानों में अपराधिक मामले जैसे जमीन कब्जाने का , दंगा फैलाने का , आराजकता फैलाने का , रंगदारी मांगने का, लोगो में जातीय उन्माद फैलाने जैसे कई गंभीर आरोप लगे है उन पर सत्ताधारी दल के मुखिया कानून का डंडा क्यों नही चलले है और उन्हे सरकारी दामाद बनकर पूरे राज्य में भ्रमण कराते है ,क्योंकि ये लोग जिस क्षेत्र में जाते उसी क्षेत्र में जमीन कब्जा करने का कार्य शुरू कर देते है लोगो से मारपीट करने का कार्य करते है मुकदमा कर क्षेत्र को अशांत करने का प्रयास कर रहे है एसे बहुरूपिया को पहचान करने की जरूरत है जिनका कार्य सिर्फ एनडीए प्रत्यासी को परेशान करने और भोली भाली जनता को दिग्भ्रमित करने का कार्य करते है ।
प्रेस वार्ता में संजय मेहता के साथ आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह , जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी , महावीर महतो विकास महतो मौजूद रहे ।




