रंभा कॉलेज के हिंदी विभाग ने मनाया दिनकर जयंती सह हिंदी दिवस
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रंभा कॉलेज में आज हिंदी विभाग की तरफ से दिनकर जयंती सह हिंदी दिवस का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में विद्यार्थियों के बीच शुद्ध शब्द चयन , हिंदी क्विज , स्वरचित कविता का पाठ ,दिनकर की रचना रश्मिरथी के छंद का वाचन और हिंदी दिवस के इस वर्ष की थीम ” हिंदी पारंपरिक ज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बीच सेतु”
पर वक्तव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इस दो दिवसीय हिंदी प्रतियोगिता की समन्वयका थी असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्या कर्मकार और लेक्चरर मनीषा कुमारी। निर्णायक मंडली में थे डॉक्टर सुमन लता, डाॅ दिनेश कुमार, दीपाली मंडल , डाॅ गंगा भोला और प्रकाश सिंह।
प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और हम सब लेखन और वाचन दोनों में ही इसका शुद्ध प्रयोग करना सीखें। हिंदी भाषा के साहित्य से ही हमें अपने देश के इतिहास और सभ्यता की जानकारी मिलती है ।
महाविद्यालय के सचिव गौरव बचन ने इस प्रतियोगिता में विजेता हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और उन्हें प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया । हिंदी भाषा के महत्व पर बोलते हुए डॉक्टर दिनेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन किया असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्य कर्मकार ने।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:-
1)रश्मिरथी के सर्ग का कंठस्थ वाचन
प्रथम – दोसमा दिग्गी
द्वितीय – गोपी परिहारी
तृतीय – शिवचरण भकत
2) शुद्ध शब्द का चयन
प्रथम – लिलिमा भगत
द्वितीय – छाया महतो , सुजीत कुमार
तृतीय- ऋषिकेश कुमार,राज कुमार गोप
3) हिंदी साहित्य पर आधारित प्रश्नोत्तरी
प्रथम – सोमा कर
द्वितीय – राज कुमार गोप
तृतीय – युधिष्ठिर ज्योतिषी
4) हिंदी दिवस के इस वर्ष की थीम पर वक्तव्य- सोमा कर
5) स्वरचित कविता पठन
प्रथम -विकास भकत
द्वितीय -नमिता पातर
तृतीय -बमई हांसदा