इंडिया गठबंधन के जमशेदपुर से लोकसभा उम्मीदवार समीर मोहंती के समर्थन में जनसंपर्क अभियान
कांग्रेस जनों द्वारा टेल्को खड़ंगा झाड़ बाजार में इंडिया गठबंधन के जमशेदपुर से लोकसभा के उम्मीदवार समीर मोहंती के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया और कांग्रेस का गारंटी कार्ड ( न्याय पत्र ) जनता के बीच में वितरित किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र के बारे में दुकानदार भाइयों को और आम जनों को बताया गया और कांग्रेस पार्टी के गारंटी कार्ड को जन-जन तक पहुंचाया गया, इसमें इस बात की गारंटी दी गई है कि है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा ₹1 लाख वेतन की हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्की रहेगी। ₹1 लाख हर साल हर गरीब परिवार की महिला को नारी न्याय के तहत दिया जाएगा।
स्वामीनाथन फॉर्मूले वाली किसान न्याय योजना के तहत कर्ज माफी दी जाएगी और एस पी की कानूनी गारंटी और किसानों को एम एस पी की गारंटी रहेगी। मजदूरों को ₹400 प्रतिदिन कम से कम मजदूरी के हिसाब से मनरेगा में काम दिया जाएगा और श्रमिकों के साथ न्याय किया जाएगा। हिस्सेदारी न्याय मिशन मिशन के तहत सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति हर वर्ग की जनसंख्या की गिनती के अनुपात में उन्हें हिस्सेदारी दी जाएगी।
इस जनसंपर्क अभियान सह कांग्रेस गारंटी कार्ड वितरण कार्यक्रम में
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान, पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव उदय कुमार सिंह, हरिहर प्रसाद, पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय, टेल्को मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष घोष आदि शामिल थे। इस जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस पार्टी को जनता का पूरा समर्थन मिला।