पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा 2022 के समापन पर जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा के कार्यक्रम आयोजित
स्वच्छता, पौधारोपण आदि के महत्व पर की गई चर्चा; सफाई अभियान में सभी ने लिया भाग
पर्यटन स्वच्छता पर छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता में लिया भाग, किया गया सम्मानित
सफाई सामग्री डस्टबिन, झाड़ू आदि की हुआ वितरण
आज दिनांक 30.09.2022 को पर्यटन कार्यालय के सौजन्य से पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा 2022 के समापन के अवसर पर जिले के सभी 6 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों एवं केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जामताड़ा में आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी शामिल हुए एवं संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारियों के साथ शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया साथ ही अपने घर, विद्यालय, सार्वजनिक स्थलों आदि में स्वच्छता बनाए रखने एवं गन्दगी नहीं फैलाने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने पौधारोपण भी किया।
इस मौके पर स्वच्छता थीम पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं उनके बीच पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ने स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा पर्यावरण एवं वातावरण स्वच्छ बना रहे यह हम सबों का दायित्व एवं कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप सभी अपने आस पास स्वच्छता को बनाए रखने में स्वयं के साथ साथ औरों को जागरूक करें एवं उन्हें बताएं की स्वच्छता एवं साफ सफाई का क्या महत्व है। स्वच्छता में ईश्वर का निवास होता है, इसे आत्मसात करें। साथ ही कहा कि स्वच्छता को दैनिक जीवन में शामिल करें। पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य सिर्फ साफ सफाई ही नहीं अपितु स्वच्छता भावना को विकसित करना है, इस अभियान का हिस्सा जिले के सभी लोग बनें ताकि जिले के सार्वजनिक स्थलों की सौंदर्यता के साथ पूरा जिला स्वच्छ एवं सुंदर बनें। उन्होंने अपील किया कि पर्यावरण के हित में पौधारोपण अवश्य करें। विशेष आयोजन जैसे जन्मदिन, शादी समारोह, विशेष पर्व त्योहार में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।
वहीं जिला खेल सह पर्यटन पदाधिकारी ने कहा कि विगत 16 सितंबर से आज 30 सितंबर तक पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला पर्यटन कार्यालय के कर्मी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।