डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
खुशियों का उपहार लेकर आया है आज मेष राशि वालों का दिन आपके राशिफल आमदनी की कोई कमी नहीं है सफलता का कोई अभाव नहीं है इसलिए आज अपने दिन को एक रुटीन के हिसाब से बनाया। एक दो नकारात्मक लोगों को छोड़ दिया जाए तो आपको बनाकर सात मित्रों से पर्ची तुमसे पर्याप्त सहयोग मिलेगा।
२👏 वृष राशि–
आपकी राशिफल ग्रहों का अनुकूल प्रभाव है जिसके कारण आज आपको आमदनी में कोई कमी नहीं होगी सफलता का कोई अभाव नहीं होगा लोगों से सम्मान मिलेगा और लोग आपकी भावनाओं का आदर करेंगे क्योंकि आज आपका व्यवहार सबके दिलों को जीतने वाला होगा। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा अपने घर परिवार रोजगार पर पूरा ध्यान दीजिए बाहरी बातों पर कम ध्यान देकर आज पूरे निष्ठा से अपने काम पर ध्यान दीजिए।
३💐 मिथुन राशि —
शानदार प्रगति होगी सफलता दिनभर मिलेंगे और कई योजनाओं से बहुत सारे नए अवसर से आपकी आमदनी बढ़ेगी।
४👏 कर्क राशि —
आपका कारोबार में भारी प्रगति होगी आपकी आमदनी में वृद्धि होगी आपका नाम एड्रेस सब कुछ बढ़ेगा आपको अपने स्वास्थ्य और आवेश पर ध्यान देना है। नकारात्मक लोगों से बुद्धिमानी से सामना कीजिए उनसे बहस करके अपना समय और धन अपना भविष्य नष्ट नहीं कीजिए। आपकी आमदनी का कुछ हिस्सा बैंक में भी जमा हो वसीयत भी हो इस बात पर पूरा फोकस कीजिए
५ 💐सिंह राशि –
अपना पारिवारिक संबंध मधुर बनाकर रखिए अपने माता-पिता से अपने बच्चों से मधुर संबंध बनाकर रखें ध्यान रहे आपकी राशि पर शनि की ढैया चल रही है नशा मत कीजिए अपने परिवार की स्त्रियों का अपमान मत कीजिए। आपकी सफलता आज बुलंदियों पर रहेगी आपकी आमदनी दिनभर आपको मिलती रहेगी लोगों का सहयोग भी मिलेगा। कुछ अज्ञात लोगों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा कुछ नए स्रोत मिलेंगे रोजगार के आमदनी के करियर के लिए नए अवसर मिलेंगे इन सब का उपयोग अच्छी तरह सोच विचार कर कीजिएगा
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा ।
६ 👏कन्या राशि —
अकस्मात विवाद हो सकता है अकस्मात धन का लाभ भी हो सकता है और अकस्मात कई अच्छे लोगों से परिचय होगा तो विवादों को दूर रखिए। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए यदि आपको थायराइड अल्सर ब्रेन ट्यूमर या फिर किडनी की समस्या है तो खानपान पर थोड़ा ध्यान दीजिए।
७ 💐तुला राशि —
आपकी आमदनी में कोई कमी नहीं होगी आपके व्यापार की प्रगति आज बहुत सुंदर रहेंगे। लोगों का सहयोग खुलकर मिलेगा आज आपके व्यवसाय करने के कई अच्छे-अच्छे अवसर मिलेंगे ध्यान रखिएगा छोटे-छोटे असफलताओं से या नकारात्मक लोगों के विवादों से तंग आकर अपना प्रयास मत छोड़िए क्योंकि कुछ ही देर के बाद आपकी सफलता आपके सामने आने लगेंगे जिन प्रयासों में आप निष्फल हो गए थे वहां सफलता मिलेगी दिन चढ़ने के साथ-साथ आपका भाग्य भी बढ़ेगा
८ 🪷वृश्चिक राशि —
बिना मतलब शत्रु उपद्रव के संभावना बढ़ सकती है तनाव के कारण गलत खान-पान के कारण फूड प्वाइजनिंग हो सकता है घबराहट हो सकती है किंतु इन सब के बाद आपको राजकीय सम्मान मिलेगा शानदार सफलता मिलेगी देखते ही देखते आपको अनेक शब्दों से आमदनी मिलेगी जहां से आमदनी निश्चित है इस स्थान को इस काम को हाथ लगाइएगा। जो काम बिल्कुल संभव नहीं है उसके पीछे समय नष्ट करने की कोई आवश्यकता नहीं
९ 🌺धनु राशि —
आपका भविष्य आज की सफलता का आधार होगा कुछ ऐसे ऐसे महत्वपूर्ण कार्य संपादित होंगे जिसके कारण आपका जीवन धन संपत्ति से पर पूर्ण होगा सफलताओं से फल पूर्ण होगा और लोगों के द्वारा मान सम्मान मिलता रहेगा आपके विकास का मार्ग आज प्रशस्त हो सकता है। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए हर तरह से आपको आज राजयोग है छोटे-छोटे असफलताओं को छोड़ दिया जाए तो आमदनी की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी।
१० 👏मकर राशि —
कुछ बोलने और कुछ करने से पहले सोच लीजिए अपने आवेश पर पूरा नियंत्रण कीजिएगा अपना आत्मविश्वास लगाइए एलर्जी की समस्या है पेट से संबंधित समस्या है तो अपने खान-पान में पूरा ध्यान दीजिए एक दो दुष्ट लोगों को छोड़ दिया जाए तो बाकी आपको हर तरह से हर तरफ से सहयोग मिलेगा आमदनी में वृद्धि होगी सफलता मिलेगी। अपने माता-पिता और घर परिवार के साथ मिलजुल कर रहिए
११💐 कुम्भ राशि —
आपकी राशि पर शुभ ग्रहों का प्रभाव है क्योंकि शनि आपके अपने राशि के मालिक हैं शनि के साडेसाती का नकारात्मक प्रभाव आप पर नहीं पड़ेगा समय के सरस्वती शनि के अपने घर में रहने से है इसलिए आपका ध्यान संपत्ति के वृद्धि होगी आज के नए जगह से आगे बढ़ने का अवसर मिल सकता है।
१२🚩मीन राशि —
शानदार सफलता का दिन है आपके लिए रोजगार के कई अच्छे-अच्छे अवसर मिलेंगे आज आपके नेतृत्व में समाज का आपके परिवार का आपकी संस्था का अच्छा पहचान मिलेगा अच्छी सफलता मिलेगी दूर-दूर के लोग आपसे मिलने आ सकते हैं
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503