पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की ने छापामारी व औचक जांच के दौरान अवैध गिट्टी लदा एक हाइवा किया जप्त
पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के हाता चाईबासा मार्ग पर रितिका ढाबा के समीप पोटका के थाना प्रभारी समीर तिर्की ने बीते रात्रि नौ बजे छापामारी व औचक जांच के दौरान अवैध गिट्टी लदा एक हाइवा(जे एच05 डी के 9093) जप्त किया। पूछताछ के दौरान हाइवा का चालक ने किसी तरह का वैध कागज दिखाने से इंकार किया। हाइवा पर ओवर लोड गिट्टी था। पुलिस ने हाइवा को कब्जे में लेकर थाना ले आया है। थाना प्रभारी ने बताया की वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह छापामारी किया गया है। कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को लिखा गया है।
बताया जा रहा है की चाहे आप जो कर ले हम नहीं सुधरेंगे के तर्ज पर यहां के बालू गिट्टी माफियाओं का हाल है। प्रशासन चाहे जो भी करवाई करे लेकिन बालू गिट्टी का अवैध परिवहन लगातार जारी है। एक सप्ताह पूर्व 5 मई को अंचल अधिकारी निकिता बाला ने तीरिंग हल्दीपोखर राष्ट्रीय उच्च पथ पर रसूनचोपा स्कूल के समीप अवैध बालू परिवहन करते दो हाइवा को जप्त किया था। जिसपर पोटका थाना में मामला दर्ज किया गया था। इससे पूर्व अप्रैल माह में पोटका थाना क्षेत्र के गितिलता के समीप भी अंचल अधिकारी के द्वारा दो बालू लदा हाइवा पकड़ा गया था।
सूत्र बताते है की पोटका में बालू गिट्टी का अवैध धंधा करने वाले माफियाओं का अपना राज चलता है। पोटका से सटे ओडिसा से बालू का उठाव होता है। प्रतिदिन दर्जनों हाइवा गाड़ी अवैध बालू परिवहन किया जाता है। कवाली थाना क्षेत्र के रसूनचोपा में जिला प्रशासन के द्वारा चेक नाका भी लगाया गया है।
इसी तरह सरायकेला जिला के राजनगर क्षेत्र से अवैध गिट्टी का परिवहन होता है। हाता चाईबासा रोड में हाता के समीप एक चेक नाका भी लगाया गया है। लेकिन बालू माफियाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। पुलिस चुस्त माफिया दुरुस्त के तर्ज पर बदस्तूर अवैध रूप से बालू गिट्टी का परिवहन जारी है।