राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा :मकर पर्व पर जादूगोड़ा स्थित नूतनडीह गांव में कल मंगलवार को मिलन समारोह का आयोजन रखा गया। इधर इस मौके पर बच्चों व महिलाओं के लिए अलग _ अलग खेल कूद _ प्रतियोगिता आयोजित की गई है।जिसको लेकर मैदान सज_ धज कर तैयार हो गया है। इस बाबत आदिम निवासी जुआन अखाड़ा नूतनडीह के अध्यक्ष रामेश्वर सरदार ने कहा कि बीते 51 सालों से प्रत्येक साल मकर पर्व के मौके पर भूमिज बहुल नूतनडीह गांव में खेल _ कूद के साथ _ साथ मिलन समारोह आयोजित की जाती है। इस बार भी बच्चों व महिलाओं के कई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें पारंपरिक दोना पत्ता बनाना, रस्सी बनाना, पत्तल बनना,बम ब्लास्ट, आटा लाजेश, हड़ी व बैलून फोड,मेढक रेस समेत खेल_ कूद प्रतियोगिता रखी गई जहा कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ प्रतिभागियों को अखाड़ा के निदेशक सिदेश्वर सरदार व अध्यक्ष रामेश्वर सरदार के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा।