एसएसपी के निर्देश पर सीतारामडेरा विरसानगर थाना प्रांगण मे विश्वकर्मा पूजा , गणेश पूजा के मद्देनज़र बैठक
एसएसपी के निर्देश पर सीतारामडेरा विरसानगर थाना प्रांगण मे विश्वकर्मा पूजा , गणेश पूजा के मद्देनज़र थाना क्षेत्र में मुख्य रूप से गणेश पूजा का आयोजन कर रहे पूजा समितियों के सदस्य जे,शांति समिति सदस्य एवमं क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सुचारू रूप से विधि व्यवस्था व शांति बनाए रखने हेतु शांति समिति की बैठक की गई इस दौरान शांति व सद्भावपूर्ण त्यौहार मनाने के साथ साथ थाना क्षेत्र में नशा और ग़ैर क़ानूनी गतिविधि के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई अभियान के संबंध में जागरूक व आगाह किया गया
थाना प्रभारी भूषण कुमार ने थाना स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय जमशेदपुर द्वारा विभिन्न गणेशपूजा समितियों को दिये गये अस्थायी अनुमति सह आदेश में वर्णित सभी शर्तों व निर्देशों को स्वयं अक्षरशः पढ़ कर सभी संबंधित गणेशपूजा समितियों के सदस्यों को समझाया व हिदायत भी दिया गया
दूसरी तरफ बिरसानगर थाना परिसर में थानेदार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें जॉन वाइज शांति समिति के सदस्यों को जोड़ा गया तथा जॉन वाइस पदाधिकारी की भी टीम बनाई है बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार ने सभी से सहयोग की अपील की है और कहा है कि क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा उपलब्ध हैं
झामुमो नेता सह केंद्रीय शांति समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी ने शांति समिति के सदस्यों से आग्रह किया है कि आपसी भाईचारा शांति समिति के सदस्य बनाए रखें श्री तिवारी ने बीएड लोयोला कॉलेज के समक्ष की समस्या को दूर करने के लिए जिले के उपायुक्त परिवहन पदाधिकारी के साथ विधायक मंगल कालिंदी को भी धन्यवाद दिया