बिमल घोष ने कहा कि यह संस्था जनहित में काम करेगी ।
राष्ट्रसंवाद संवाददाता चंदन शर्मा
बेगुसराय:प्रसिद्ध समाज सेवी स्व० कमल नाथ घोष के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर बेगुसराय के लखनपुर स्थित उनके आवासीय परिसर मे पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कई समाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन बिमल घोष ने की । इस अवसर पर सिलाई मशीन वितरण , शिक्षा सामग्री एवं मुफ्त कंप्यूटर ट्रेनिंग की घोषणा सहित कई सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l साथ ही पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 50 पीजीसीटी छात्रों को उन्हें उत्कृष्ट शिक्षा दिलाने के लिए गोद लिया गया ।पुष्पलता घोष चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है l
कमल नाथ घोष की स्मृति में नई संस्था कमल नाथ घोष फाऊंडेशन की भी घोषणा की गई । बिमल घोष ने कहा कि यह संस्था जनहित में काम करेगी ।इस संस्था के तहत गरीब मरीज के लिए डायगोनोसिस सेंटर की स्थापना, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी सहित कई काम किए जाएंगे ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड सरकार के पूर्व डीजीपी कमल नयन।चौबे( आईपीएस), झारखंड सरकार के महानिरीक्षक निबंधन आदित्य आनन्द (आईएएस) झारखंड सरकार के स्वर्णरेखा परियोजना प्रशासक मंजू नाथ भजंत्री (आईएएस) राजकुमार गुप्ता (आईएएस) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथिगण के आलावा दिल्ली गुरुद्वारा कमिटी के सदस्यगण एवं भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने समाजसेवी स्वर्गीय कमल नाथ घोष को भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।इस कार्यक्रम में कमल नाथ घोष के जीवनी का भी अनावरण किया गया l
अपनी अध्यक्षीय उद्बोधन में बिमल घोष ने बताया कि महान समाजसेवी कमलनाथ घोष का जीवन असहाय एवं गरीब बच्चों के उत्थान एवं उसके शिक्षा के के लिए समर्पित था । वह हमेशा उनके बेहतरीन शिक्षा के लिए प्रयासरत रहे । उनके पहली पुण्य तिथि पर उनके कार्यों को आगे ले जाने के लिए इस कार्यक्रम की आयोजन किया गया है l