साकची के काशीडीह में नकली शिव नरेश कंपनी की फैक्टी में छापा
सेपोट्स कपड़े बनाने वाली दिल्ली करमपुरा की ब्रांडेड कंपनी शिव नरेश स्पोट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का लोगो चुराकर साकची के काशीडीह में नकली कंपनी चलाने का भांडाफोड़ करते हुए साकची पुलिस ने नाटकीय तरीके से सोमवार को छापेमारी करके कंपनी को सील कर दिया है और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने नकली माल को भी बरामद कर लिया है। यह धंधा सालों से चल रहा था। साकची पुलिस ने गिरफ्तार कंपनी के तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है। इसकी शिकायत दिल्ली में स्थित कंपनी की ओर से मिली थी। उसके बाद पुलिस ने जांच के बाद इस दिशा में कार्रवाई की।
जमशेदपुर साकची के काशीडीह में नकली शिव नरेश कंपनी की फैक्टी में छापा
Previous Articleअब 15 मई को माधुरी के जन्मदिन मनाने की तैयारी में जुटे पप्पू
Next Article हैडलाइंस राष्ट्र संवाद