दिल दहला देने वाला हादसा: तेज रफ्तार ट्रेन से कटकर 8 भैंसों की मौत, पटरियों पर खून और मांस का मंजर
राष्ट्र संवाद सं
मिहिजाम (जामताड़ा)
29 जून की सुबह हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर एक भयावह हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। रूपनारायणपुर से आगे, झारखंड चेकपोस्ट से लगभग 100 मीटर की दूरी पर अकाल तख्त सुपरफास्ट ट्रेन की टक्कर से कम से कम 8 भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह करीब 11:30 बजे जैसे ही ट्रेन 233/23 से 233/27 खंभों के बीच पहुंची, अचानक ट्रैक पर भैंसों का झुंड आ गया।
तेज रफ्तार में दौड़ रही ट्रेन एक के बाद एक मवेशियों को रौंदती चली गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि भैंसों के शरीर के टुकड़े उड़कर दूर-दूर तक बिखर गए, और कुछ के पेट में पल रहे गर्भस्थ शावक तक बाहर निकल आए।
रेलवे ट्रैक पर खून और मांस का खौफनाक दृश्य देख लोगों की रूह कांप उठी। एक घंटे तक अप लाइन का परिचालन ठप रहा। मौके पर रूपनारायणपुर और विद्यासागर एपीआई टीम के साथ सीतारामपुर आरपीएफ पहुंची और ट्रैक क्लियर किया गया।
हादसे में बिजली के कई बॉक्स भी क्षतिग्रस्त हुए। स्थानीय लोगों ने बताया, भैंसें कांगोई गांव की थीं, जिन्हें रोज की तरह सुबह चरने छोड़ा गया था। लेकिन आज की यह विभीषिका किसी ने नहीं सोची थी। राजद जिला अध्यक्ष जामताड़ा दिनेश यादव ने बताया कि कँगोई निवासी जुगल यादव का भैंस है उसके पास अब जीने का सहारा नहीं है इसलिए दिनेश यादव ने झारखंड सरकार से मांग की है कि जुगल यादव को कुछ मुआवजा मिले ताकि गरीब परिवार को सहारा मिल सके