उपायुक्त की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय, जामताड़ा एवं उच्च न्यायालय, झारखण्ड राँची द्वारा अपराधिक वादों में पारित दोषमुक्ति आदेश या दोषसिद्ध आदेश मामले की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री रवि आनंद (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में माननीय व्यवहार न्यायालय, जामताड़ा द्वारा अपराधिक वादों में पारित दोषमुक्ति आदेश या दोषसिद्ध आदेश मामले की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक की गई।
बैठक में उपायुक्त ने माननीय व्यवहार न्यायालय, जामताड़ा में लंबित वादों की भी समीक्षा किया। उपायुक्त ने उपस्थित लोक अभियोजक को क्रिमिनल मामलों में सरकार का पक्ष सही तरीके से रखने का निर्देश दिया एवं गवाहों का ससमय न्यायालय में उपस्थिति हो सके इसके लिए संबंधित को निर्देश दिया। वैसे मामलों जो माननीय उच्च न्यायालय में अपील योग्य हैं, इसकी भी समीक्षा की गई।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा श्री सुजीत कुमार सिंह , डीएसपी मुख्यालय श्री संजय सिंह , लोक अभियोजक सहित अन्य संबंधित आदि उपस्थित रहे।