ईद-उल-अजहा पर्व पर कुंडहित बीडीओ मोहम्मद जमाले राजा ने दी सेवई-लच्छा पार्टी
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड में ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर एक खास आयोजन ने दिल जीत लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जमाले राजा ने इस शुभ दिन पर अपने आवास पर “सेवई-लच्छा पार्टी” का आयोजन कर सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। बीडीओ मोहम्मद जमाले राजा ने अपने संबोधन में कहा कि ईद-उल-अजहा केवल कुर्बानी का त्योहार नहीं, बल्कि इंसानियत, सहयोग और आपसी प्रेम का संदेश देने वाला पर्व है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाकर मेल-जोल और भाईचारा बढ़ाना है। सेवई-लच्छा, जो ईद का पारंपरिक मीठा व्यंजन है, इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा।कार्यक्रम में प्रखंड और अंचल कार्यालय के कर्मचारी, पत्रकार भी मौजूद रहे। सबने मिलकर सेवई, लच्छा, खजूर और अन्य पारंपरिक मिठाइयों का स्वाद लिया और एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। खास बात यह रही कि इस आयोजन में न केवल मुस्लिम समुदाय, बल्कि हिन्दू, आदिवासी समुदाय के लोग भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर संदेश दिया कि त्योहार सिर्फ एक धर्म का नहीं होता, यह पूरे समाज का होता है।बीडीओ मोहम्मद जमाले राजा की यह पहल क्षेत्र में सामाजिक समरसता की दृष्टि से अत्यंत सराहनीय मानी जा रही है।कुल मिलाकर कुंडहित में ईद-उल-अजहा का यह आयोजन केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सद्भाव और मानवता का उत्सव बन गया। बीडीओ मोहम्मद जमाले राजा की यह पहल आने वाले वर्षों में एक मिसाल बनकर याद की जाएगी।मौके पर सीओ सीताराम महतो,कुंडहित थाना प्रभारी प्रदीप कुमार,अनंत मंडल,देवराज तिवारी आदि मौजूद रहे।


