SGSY सभागार में स्कूल रुआर 2023 (Back To School Campaign) को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न
विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों का शत-प्रतिशत नामांतरण सुनिश्चित करें संबंधित पदाधिकारी:- उप विकास आयुक्त
विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चे, अप्रवासी परिवार के बच्चे विशेष आवश्यकता वाले बच्चे, कोरोना प्रभावित बच्चों को चिन्हित कर उनका नामांकन सुनिश्चित करें:-जिला शिक्षा अधीक्षक
आज दिनांक 22/06/2023 को SGSY सभागार में स्कूल रुआर 2023 (Back To School Campaign) को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडे, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी श्री सुरेश महतो सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम 16 जून 2023 से 15 जुलाई 2023 तक चलाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत 6 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को स्कूलों में नामकरण करने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही कहा कि विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों का शत-प्रतिशत नामांतरण करवाना इस कार्यशाला का उद्देश्य है।
कार्यशाला में संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि *स्कूल रूआर 2023 स्कूल चले अभियान* को सफल बनाने के लिए बच्चों के माता-पिता, अभिभावक, शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधि सहित अन्य को समन्वय स्थापित कर लोगों को जागरूक करते हुए इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है।
साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा कहा गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत 5 वर्ष से 18 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों को विद्यालय में वापस लाना एवं उनकी नियमित उपस्थिति बनाए रखना अनिवार्य है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी, गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि की बैठक करके ई विद्या वाहिनी के माध्यम से प्राप्त बच्चों के नामांकन एवं उपस्थिति की समीक्षा करें। इस अभियान के तहत सभी प्राथमिक विद्यालय का मध्य विद्यालयों, मध्य विद्यालयों का उच्च विद्यालयों के साथ मेपिंग करने की कार्रवाई की जाए ताकि कक्षा 5 के बच्चों को कक्षा 6 में, कक्षा आठ के बच्चों को कक्षा 9 में, कक्षा 10 के बच्चों को कक्षा 11 में ड्रॉपआउट ना हो। विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चे, अप्रवासी परिवार के बच्चे विशेष आवश्यकता वाले बच्चे, कोरोना प्रभावित बच्चों को चिन्हित कर उनका नामांकन सुनिश्चित करें।
मौके पर एडीपीओ श्री संजय कापरी, एपीओ श्री उज्वल मिश्रा, शिक्षक, सीआरपी, बीआरपी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।