इंडोर स्टेडियम जामताड़ा में बैडमिंटन एवं ताइक्वांडो खेल का प्रतिभा चयन ट्रायल हुआ आयोजित
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार राँची के निर्देशानुसार आज दिनांक 17.04.2025 को ज़िला खेल कार्यालय, जामताडा के द्वारा इंडोर स्टेडियम, जीतुडंगाल जामताड़ा में बैडमिंटन एवं ताइक्वांडो खेल का प्रतिभा चयन ट्रायल वर्ष 2025- 26 हेतु प्रक्रिया आयोजित किया गया। जिसमे डे- बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र ताइक्वांडो एवं खेलो इंडिया प्रशिक्षण केन्द्र बैडमिण्टन के लिये प्रतिभागियों का फिटनेस परीक्षण (मोटर एबिलिटी टेस्ट ) एवं स्कील स्पेसिफिक टेस्ट लिया गया। जिसमें प्रशिक्षण केन्द्र से 5 km के दायरे में रहने वाले लगभग 100 खिलाडियों ने अपना दमखम दिखाया एवं इस चयन प्रक्रिया में भाग लिया। इस संबंध में बताया गया कि प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से खेल सामग्री आदि मुहैया कराया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों की सूची जल्द ही जारी कर इस योजना से जोड़ा जाएगा।
_*इस मौके पर*_ ज़िला खेल समन्वयक श्री सुशील कुमार, ज़िला पर्यटन विशेषज्ञ सूरज गुप्ता, श्री बजरंगी प्रियरंजन, बैडमिण्टन प्रशिक्षक , मोहम्म्द इद्रिश, श्री विजय विश्वकर्मा, ज़िला खेल कार्यालय के लिपिक मीना पुजहर, मधुसूदन मंडल एवं विभिन्न प्रतिभागी सहित अन्य मौजूद रहे।