भूमि विवाद समाधान दिवस पर भूमि विवाद का हुआ निष्पादन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका। भूमि विवाद समाधान दिवस कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रखंड के पोटका थाना परिसर में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अंचलाधिकारी निकीता बाला, सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार मुंडा, पारंपरिक स्वशासन ग्राम प्रधान समिति के अध्यक्ष उत्तम कुमार सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक वीर विजय सिंह,व परमानंद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। शिविर में भूमि सीमांकन, जमीन विवाद के कुल 3 आवेदन जमा हुआ। इनमें एक मामले मानहाड़ा में जमीन कब्जा को तत्काल निष्पादित किया गया। दूसरे मामले में रोलाडीह गांव के भैरव भूमिज ने अन्य व्यक्ति के द्वारा रैयती जमीन को कब्जा करने की शिकायत लिखित स्वरूप किया। भैरव की रैयती जमीन पूर्व में भी कब्जा किया गया था ,लेकिन अंचल के प्रयास से जमीन कब्जा मुक्त हुआ, पुनः इसी जमीन को कब्जा की घटना हुई है। शिविर में जमीन सीमांकन हेतु दो आवेदन जमा किए गए। मौके पर सीओ निकिता बाला ने कहा कि भूमि विवाद समाधान शिविर का लाभ लोगों को मिल रहा है, लेकिन शिविर में आवेदक की संख्या कम हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया है कि शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें।