उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाहातु मे कक्षा नौवीं, दशमी के 138 छात्रों पर एक शिक्षक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाहातु में कक्षा नौवीं और दसवीं के 138 छात्रों के पठन-पाठन हेतु मात्र एक हिंदी शिक्षक अमित कुमार सिंह का पदस्थापन किया गया है। एक शिक्षक होने से पढ़ाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएमडीसी अध्यक्ष देवानंद साहु के नेतृत्व में बीईईओ अनील वर्मा से बीआरसी पोटका में मिला एवं उच्च विद्यालय के लिए शिक्षक पदस्थापन की मांग किया। ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2017 में विधायक संजीव सरदार के अनुशंसा पर इस विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दर्जा दिया गया, लेकिन उच्च विद्यालय में पढ़ाई हेतु मात्र एक शिक्षक अमित सिंह है। इन्हें प्रभारी प्रधानाध्यापक का जिम्मा भी दिया गया है। वर्तमान में प्रधानाध्यापक की ड्यूटी मैट्रिक परीक्षा के कापी जांच में भी लगाया गया है। ग्रामीणों ने कक्षा नौवीं और दसवीं में पढ़ाई के लिए सभी भाषाओं के शिक्षक पदस्थापन की मांग किया। प्रतिनिधिमंडल में सदानंद साहु,तारा हांसदा, ग्राम प्रधान रबींद्र माझी,समीर माझी,बादल कैवर्त व प्रधान सोरेन उपस्थित थे।