स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठक अजय उपाध्याय ने की अहम बैठक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
देवघर । स्थानीय श्याम कीर्त्तन मंडल परिसर में स्वावलंबी भारत अभियान एवं स्वदेशी उद्यमिता को गति देने हेतू स्वदेशी जागरण मंच द्वारा क्षेत्रीय संगठक अजय उपाध्याय एवं प्रान्त संयोजक राजेश उपाध्याय द्वारा मन्च की एक अहम बैठक की गई। जिसमें योजनावद्ध तरीके से कार्य करते हुए, महिला एवं युवा कार्यकारिणी का गठन करते हुए स्वावलंवी अभियान एवं उद्यमिता अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया। बैठक मे आगामी 27 अप्रैल को देवघर में बहनों का सम्मेलन एवं मई के दूसरे सप्ताह में युवाओं का सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रांत समन्वयक मनोज सिंह, अमर सिन्हा, प्रभाष गुप्ता, डॉ राकेश ,बाबूसोना श्रृंगारी, लक्ष्मी देवी चन्द्रवंशी आशा कुमारी, मिथिलेश वाजपेयी, मीना झा, प्रेमलता बरनवाल सुप्रिया झा, सरला अग्रवाल, मनीष सिंह, इत्यादि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।