ऑल झारखंड ड्राइवर महासंघ द्वारा जागरूकता बैठक का आयोजन, जिला कमेटी गठन पर हुई चर्चा
राष्ट्र संवाद संवाददाता: सिराज अंसारी, जामताड़ा
जामताड़ा: ऑल झारखंड ड्राइवर महासंघ की ओर से बोरवा सबनपुर पंचायत में एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ड्राइवरों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना था। साथ ही, ड्राइवर समुदाय की एकता को मजबूत करने पर भी विशेष जोर दिया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शरीफ अंसारी और जेनुल आबिदिन उपस्थित रहे। इसके अलावा, मंसूर अंसारी, जेनुल अंसारी, शोहराब अंसारी, शमीम अंसारी, फुरकान अंसारी, नेमूल अंसारी, रिज़वान अंसारी, सगीर अंसारी समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में करीब 150 ड्राइवरों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने पेशे से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की! महासंघ के पदाधिकारियों ने ड्राइवरों को उनके अधिकारों, सुरक्षा नियमों और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने ड्राइवर समुदाय को संगठित रहने और अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संदेश दिया। बैठक में मासिक शुल्क को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया, जिस पर उपस्थित ड्राइवरों ने अपनी सहमति जताई। बैठक के दौरान जिला कमेटी गठन पर भी चर्चा हुई, जिसमें बोरवा, शिमला और सबनपुर पंचायत के ड्राइवरों ने जिला कमेटी के पदाधिकारियों का चयन किया। इस दौरान महासंघ के वरिष्ठ सदस्यों ने संगठन को मजबूती देने और ड्राइवरों की समस्याओं के निराकरण के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही। उपस्थित ड्राइवरों ने महासंघ की इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की।