जामताड़ा में 10वीं परीक्षा का केंद्र बना रणक्षेत्र, दो छात्रों का गुट आपस में भिड़े, दोनों ओर से चले जमकर लात घुसे, 1 छात्र में सर पर लगी गंभीर चोट
राष्ट्र संवाद सं
शुक्रवार को जामताड़ा के मिहिजाम में 10वीं कक्षा कि परीक्षा केंद्र प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल और राजकीन बुनियादी विद्यालय (बेसिक ) स्कूल के बाहर मिहिजाम और बागजोड़ी के उग्र छात्रों के बीच जमकर लात घुसे चले, दोनों ओर से एक दूसरे पर जमकर हमला किया गया। देखते ही देखते इलाका रणक्षेत्र बन गया। छात्रों मे बागजोड़ी के छात्र विवेका वीरेंद्र को गंभीर चोट आई है। उसके सर पर फट गया है। दूसरे परीक्षार्थियों नें बताया कि आज अंग्रेजी विषय कि परीक्षा थी, परीक्षा में नकल करने को लेकर केंद्र के भीतर विवाद हुआ था, जिसके बाद परीक्षा समाप्त होते ही छात्रों के गुट आपस में भीड़ पड़े। घायल छात्र का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है, पुलिस मामले कि छानबीन में जुटी हुई है। थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे नें बताया कि छात्रों के बीच हुए मारपीट कि घटना क्यों घटी इसका पता लगाया जा रहा है। आगे कार्रवाई कि जाएगी।