विधानसभा व लोकसभा में झामुमो को एकतरफा वोट करने वाले बिक्रमपुर के बने अध्यक्ष अय्युब खान,सचिव आजाऊद्दीन खान तथा कोषाध्यक्ष वैद्यनाथ हेम्ब्रम
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: 2024 के लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में नाला विधानसभा अंतर्गत कुंडहित प्रखंड का विक्रमपुर गांव सहित विक्रमपुर पंचायत नाला विधानसभा के स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो और दुमका सांसद नलीन सोरेन को एकतरफा वोट करने में टॉप लिस्ट में रहा ।जिस कारण विक्रमपुर लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव के दौरान काफी चर्चा में भी रहा। विक्रमपुर गांव की अगर बात कर ली जाए तो लगभग सभी वोट एक तरफा झामुमो को गया था ,इसलिए भी विक्रमपुर गांव व पंचायत कई माईने में विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा में रहा। वही झामुमो की पंचायत कमेटी का पुनर्गठन के निमित्त आज रविवार को विक्रमपुर पंचायत अंतर्गत थालपोता विद्यालय में झामुमो पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया गया ।काफी संख्या में विद्यालय में लोग पहुंचे ।लोगों में काफी जोश देखी गई ,उमंगे देखी गई ।इस पुनर्गठन में सर्वसम्मति से विक्रमपुर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद में अय्यूब खान, सचिव पद में आजाउद्दीन खान तथा कोषाध्यक्ष पद में बैद्यनाथ हेंब्रम को चुना गया ।इसके साथ-साथ विभिन्न पदों पर सर्वसम्मति से चयन किया गया।मौके पर अध्यक्ष अय्यूब खान,सचिव आजाऊद्दीन खान,कोषाध्यक्ष वैद्यनाथ हेम्ब्रम ने संयुक्त रूप से कहा कि पार्टी में सर्वसम्मति जो जिम्मेदारी दी गयी इसके लिए सबसे पहले पार्टी के सभी सदस्यों को तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं।कहा जो
जिम्मेदारी मिली है उसको ईमानदारी पूर्वक निभाऊंगा।कहा झामुमो पार्टी बिक्रमपुर में तो मजबूत है ही पूरे नाला विधानसभा में पार्टी को और मजबूती देने में एड़ी-चोटी एक कर दूंगा।इसके आलावा झामुमो में विभिन्न पदों के लिए नियुक्त किए पदाधिकारीयों ने कहा पार्टी के लिए हम सभी एकजुटता के साथ काम करूंगा और पार्टी को विधानसभा के साथ-साथ पूरे प्रदेश में मजबूती प्रदान करने में अपनी भूमिका निभाने का काम करूंगा।मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में जयेश्वर मुर्मू ,उत्तम पाल, कुतुबुद्दीन खान,ऑफिसर हेम्ब्रम,अतावर खान एवं ग्रामीण फकरुद्दीन खान, मोकुल खान ,जुल्फिकार खान,इसराफील खान,सिसमोहम्मद खान,डाॅक्टर टुडू,सोहेल खान,हासिम खान,बाबर खान आदि मौजूद थे।