नगरी में महिलाओं को दिया गया गव्य प्रशिक्षण
कुंडहित, प्रतिनिधि।
सोमवार को नगरी पंचायत भवन सभागार में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा गव्य प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय कुमार उपस्थित थे। उन्होंने कहा की पशुपालन विभाग के द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत आयवृद्धि हेतु पशुपालन एवं गव्य विकास योजना की जानकारी महिलाओं को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गाय पालन के लिए सभी वर्ग के लोग इनका लाभ ले सकते हैं। कहा कि गाय पालन के लिए सरकार द्वारा ओबीसी जनरल को 75% अनुदान में एवं एसटी एससी को लिए 90% अनुदान पर दिया जा रहा है। उन्होंने गाय के प्रकार एंव उनके रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी। मौके पर पशुपालन कर्मी मृणाल मंडल के अलावे ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थे।
फोटो : प्रशिक्षण में मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि।