झारखंड का पहला पक्षी महोत्सव (बर्ड फेस्टिवल) सम्पन्न, दलमा अभयारण्य में पक्षियों की अद्भुत प्रजातियों का अवलोकन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड में पहली बार आयोजित किया गया पक्षी महोत्सव (बर्ड फेस्टिवल) इस वर्ष दलमा वन्यजीव अभयारण्य में सफलता से सम्पन्न हुआ। महोत्सव के तीसरे और समापन दिन पर, दलमा टॉप पिंडरबेड़ा के पास विशेषज्ञों की टोली ने बर्डिंग की। इस दौरान पक्षी प्रेमियों ने कैमरे में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की शानदार तस्वीरें कैद की।
विशेषज्ञों की 10-10 सदस्यीय चार टोली बनाई गई, जिन्होंने दलमा के अभयारण्य में पक्षियों का अवलोकन किया और उनकी फोटोग्राफी की। इसके बाद मकूलाकोचा में पावर प्रजेंटेशन का आयोजन किया गया, जिसमें पक्षियों की विभिन्न विशेषताओं पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम के जरिए यह भी बताया गया कि कैसे दलमा में पक्षियों के संरक्षण के उपाय स्थानीय समुदाय को समझाए जाएंगे, ताकि दलमा में पक्षियों का बसेरा लगातार बढ़े।
कार्यक्रम के आयोजकों का मानना है कि यह बर्ड फेस्टिवल स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों को पक्षियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करेगा। इसके साथ ही, शोधार्थियों को भी इस क्षेत्र में अध्ययन और शोध के अवसर मिलेंगे। बर्ड फेस्टिवल को हर साल आयोजित करने की योजना है, ताकि दलमा का वन्यजीव विविधता और पक्षियों के संरक्षण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सके।
इसके अतिरिक्त, टैगा फ्लाईकैचर, ग्रीनिश बार्बलर और चिफचैफ जैसे पक्षी नियमित रूप से दलमा में आते हैं, जो इस क्षेत्र की जैव विविधता को और भी समृद्ध बनाते हैं।