कुंडहित में लगा मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर अनेक हुए लाभान्वित
कुंडहित, प्रतिनिधि।
रविवार को कुंडहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ न्यायिक दंडाधिकारी अमित आल्डा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर कुंडहित वीडियो जमाले राजा, अंचलाधिकारी सीताराम महतो, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल के अलावे विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मी तथा काफी संख्या आमजन विशेष कर महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री अल्डा ने कहा कि शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकार डालसा द्वारा आयोजित शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को कानूनी जानकारी एवं सहायता के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक एवं कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना है। उन्होंने डालसा के बारे में बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से गंभीर अपराधों को छोड़कर सुलहनीय किस्म के मुकदमों का आपसी समझौते के आधार पर उनका निपटारा करना तथा पीड़ितों को आर्थिक आवश्यक सहायता मुहैया करवाया जाता है। कहा कि आपके आसपास अगर कोई पीड़ित व्यक्ति है तो उसकी सूचना डालसा को दे ताकि उसकी यथोचित मदद की जा सके। शिविर के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा एवं अंचलाधिकारी सीताराम महतो ने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। अधिकारियों ने कहा कि हम सभी को मिलकर जरूरतमंदों तक यथोचित सहायता पहुंचानी है ताकि उनका सशक्तिकरण सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड ,अंचल, बाल विकास ,स्वास्थ्य ,कृषि मनरेगा ,पीएम, आवास, सामाजिक सुरक्षा ,आधार श्रम तथा जेएसएलपीएस आदि के द्वारा स्टॉल लगाकर संबंधित अधिकारियों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के संबंध में उनसे आवेदन भी प्राप्त किए गए। कैंप के दौरान विभिन्न जरूरतमंदों को पेंशन, धोती साड़ी, पीएम आवास सुकृति पत्र , कृषि लोन दिव्यांगो को ट्राई साइकिल, उन्नति पहिया के तहत इसके लिए बच्चों को साइकिल वितरण,सखी मंडल को ॠण आदि मुहैया कराया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन स्वच्छ भारत मिशन की प्रखंड समन्वयक रफीक हुसैन ने किया। मौके पर प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी उपलेन मरांडी, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी विनय कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल, पारा लीगल वालंटियर गोपीनाथ घोष, गोराचांद सिंह, सीमा घोष, ननीगोपाल गोराई, दुलाल चंद्र भूई, किशोर सोरेन, समीर मंडल के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी गण उपस्थित थे।
फोटो : पीएम आवास का स्वीकृति पत्र देते दंडाधिकारी एंव अन्य।