खाद्य आपूर्ति मंत्री डाॅ इरफान अंसारी के अवास से महज 10 किमी दूर पंजानीया के रामदेव मोहली सरकारी राशन से वंचित
राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम खान ने जामताड़ा प्रखंड के मेझिया तथा पंजानिया पंचायत का किया दौरा, प्राप्त हुई कई समस्याएं
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री व खाद्य आपूर्ति मंत्री सह जामताड़ा विधानसभा के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी विकास को लेकर कई बड़ी-बड़ी वादा जनता से कर रहे हैं और इसमें से कई योजनाओं को हेमंत की सरकार पूरा भी कर रही है, जिससे कहीं ना कहीं इरफान अंसारी बधाई के पात्र भी है ।लेकिन वहीं दूसरी और इन्हें के विधानसभा क्षेत्र में इनका जहां पर आवास है आवास से महज लगभग 10 से 12 किलोमीटर दूर पंजानिया गांव के एक टोला में रामदेव मोहली को सरकारी अनाज नहीं मिलता है। उक्त बातों की जानकारी तब पता चली जब राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम खान ने जामताड़ा प्रखंड के मेझीया तथा पंजानिया पंचायत का दौरा किया। उल्लेखनीय है कि इसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र और उनके आवास से महज लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर पंजानीया के रामदेव महोली को सरकारी राशन कार्ड से नाम हटाना और उन्हें राशन नहीं मिलना मंत्री इरफान के द्वारा किए गए दर्जनों विकास कार्य को ठेंगा दिखाने में पीछा कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है ।रामदेव मोहली बताते हैं कि आज से करीब लगभग 6 साल पहले उनके पिताजी की मौत हो गई उनके पिताजी का नाम राशन कार्ड से डिलीट करने के दौरान उनका भी नाम राशन कार्ड से हटा दिया गया था। इसके बाद से आज तक उनका नाम राशन कार्ड से नहीं जोड़ा गया और उन्हें सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ भी उन्हें नहीं मिलता है ।इस संबंध में राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम खान ने जामताड़ा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क करने का कोशिश किया तो पता चला की प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जिला मुख्यालय आवश्यक मीटिंग में गए हैं। इस बात की जानकारी मौखिक रूप से पत्रकार निजाम ने पंचायती राज पदाधिकारी अशोक चौधरी को दिया ।इस पर चौधरी ने कहा कि उक्त बातों की सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दे दी जाएगी । यही नहीं राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम खान ने फोन के माध्यम से मंत्री इरफान अंसारी तथा उनके पीए अजहर अंसारी से भी संपर्क करने का कोशिश किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। अब देखना दिलचस्प होगा की कब तक रामदेव मोहली का राशन कार्ड में नाम जुड़ रहा है और उन्हें सरकारी राशन कब तक प्राप्त हो रहा है।