अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में मईया सम्मान योजना के लाभुकों को रांची ले जाने हेतु विशेष बैठक आयोजित की गई है उक्त बैठक सभी लाभुकों को रांची ले जाने और लाने संबंधी सभी को निर्देशित किया गया, जिसमें प्रधान सहायक, BPO, पंचायत सचिव,रोजगार सेवक,कनीय अभियंता,रोजगार सेवक, देवराज तिवारी सभी बैठक में उपस्थित थे।